Disha Parmar ने खास अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस को खूब पसंद आ रहा ये video
9/12/2023 3:25:39 PM

मुंबई। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम दिशा परमार अपना प्रेगनेंसी फेस इंजॉय कर रहीं हैं। शादी के दो साल बाद मां बनने जा रही टीवी एक्ट्रेस की हाल ही में गोद भराई भी हुई थी। दिशा और राहुल वैद्य दोनों ही अपने होने वाले बेबी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इसी के चलते कपल ने एक बेहद क्यूट और इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में राहुल वैद्य दिशा परमार के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहें हैं।
वीडियो में कैप्शन लिखा है “अ किस फ्रोम पापा”। वीडियो को एडिट कर दिशा के बंप में एक बेबी को भी दिकाया गया है जो अपने पापा को देख कर खुश है। कपल के फैन इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहें हैं। फैंस तो ये भी अंदाजा लगा रहें हैं कि कपल के घर एक लक्ष्मी का जन्म होगा।
जल्द ही एक्ट्रेस की डिलीवरी होने वाली है और ऐसे में घरवालों के साथ-साथ कपल के फैंस को भी बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार है। वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आईं थी। इस शो से दिशा को दर्शकों का काफी प्यार मिला।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत