एक स्मगलर से हुई थी 'मेरी आशिकी तुम से ही' फेम स्मृति खन्ना की शादी, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

1/31/2024 2:37:41 PM

मुंबई: 'मेरी आशिकी तुम से ही' फेम स्मृति खन्ना इन दिनों टीवी से दूर अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं। स्मृति खन्ना ने  साल 2017 में अपने को-एक्टर गौतम गुप्ता से शादी कर ली थी। आज ये 3 साल की अनायका के माता-पिता भी हैं। आज भले ही स्मृति खन्ना परिवार संग हंसी खुशी जीवन व्यतीत कर रही हैं लेकिन एक समय था जब वह बेहद ही दुखों से जूझ रही थीं। दरअसल, गौतम गुप्ता संग एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है। इससे पहले स्मृति खन्ना ने किसी और को अपना जीवन साथी चुना था जिसने उनकी जिंदगी बदत्तर बना दी थी। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में किया। 

PunjabKesari

 

 स्मृति खन्ना ने बताया- 'मैंने अपने स्कूल के बाद किसी को डेट करना शुरू कर दिया था। 5 साल से ज्यादा समय तक डेट करने के बाद हमने शादी भी कर ली थी। ये मेरी पहली शादी थी जो अच्छी नहीं रही और कुछ ही महीनों बाद टूट गई।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा-'वह लड़का कोई और निकला। मैं उसके बारे में जो भी सोचती थी वह वैसा नहीं था। मुझे बेवकूफ बनाया जा रहा था। मेरे पूरे परिवार को बेवकूफ बनाया जा रहा था। वह आदमी बहुत-सी अवैध चीजों में शामिल था। मैं बहुत कुछ झेल चुकी हूं। उस वक्त मैं 22-23 साल की ही थी। उसके साथ मेरे जिंदगी के 5-6 साल झूठ पर बीते। पता नहीं मुझे यह कहना चाहिए या नहीं लेकिन वह स्मगलर था। उनकी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था जिसे वह छुपा रहा था। पहले उसने कुछ नहीं कहा लेकिन जैसे ही हमारी शादी हुई, उसने बहुत अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया था। उसने मुझे अपने ही घर में घुसने नहीं दिया था। उसने कहा कि कुछ दिक्कत है। हम किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। कुछ मेरे दुश्मन भी हैं। इस बात से मुझे बेइज्जत महसूस हुआ और मैंने कुछ नहीं किया। ऐसे ही कुछ महीने गुजर गए।'

PunjabKesari

 

स्मृति ने आगे बताया- 'जब मैंने एक्शन लिया तो पता चला कि वो मुझे धोखा दे रहा था। और ये बात किसी भी रिश्ते में बड़ी होती है। खैर। बाद में मुझे पता चला कि, भगवान का शुक्र है उसने मेरे साथ कुछ भी बुरा नहीं होने दिया। उसने मुझे उस हर चीज से बचाया जो बहुत बुरा हो सकता था। आपको यह सब बाद में पता चलता है। कभी-कभी आप पीछे मुड़कर देखते हैं और आपको एहसास होता है कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। उस वक्त तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया और ऐसा लगा, मैं ही क्यों? मैंने जब अपने पेरेंट्स को इस पूरे हालात के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे समझा और सपोर्ट किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उस शख्स को छोड़ दूंगी लेकिन जब मुझे धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो मैं आपको बता नहीं सकती कि वो दिन क्या थे। मुझे वह दिन आज भी याद है और फिर उसके बाद मुझे वास्तव में कोई मुश्किल नहीं हुई। सब आसान हो गया।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News