शाहरुख को बड़ा ब्रेक देने वाले डायरेक्टर का निधन, किताब में किंग खान के लिए लिखी थी ये बात

4/12/2019 9:45:21 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने वाले डायरेक्टर कर्नल राज कपूर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुखद खबर को राज कपूर के बेटे ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा-'हमारे प्‍यारे पिता राज कुमार कपूर ने अपने शरीर को एक नए रोमांच पर जाने के लिए छोड़ दिया है।' शाहरुख ने छोटे पर्दे के सीरियल 'फौजी' से कदम रखा था। सीरियल का निर्देशन कर्नल राज कपूर ने ही किया था। 

 

 

बता दें कि शाहरुख को एक बड़ा ब्रेक देने में उनका मुख्य योगदान रहा। हालांकि वह इस बात को कभी भी नहीं स्वीकारना चाहते थे कि उन्होंने शाहरुख खान को बनाया। वह हमेशा यही कहते थे कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें स्टार बनाया है।

PunjabKesari

उन्होंने समर खान की किताब "SRK - 25 Years of a Life" में अपनी बात रखी थी और शाहरुख के बारे में कई बातें बताई थीं। उन्होंने लिखा- 'शाहरुख के माता-पिता ने उन्हें बनाया, मैंने कुछ नहीं किया। मैंने उन्हें सुपरस्टार नहीं बनाया। मैंने बस एक नौकरी के लिए सही आदमी को चुना। उनके जीवन में इससे पहले या उसके बाद जो हुआ, उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News