बर्थडे पर Ram Pothineni की Double iSmart से आउट हुआ संजय दत्त का फर्स्ट लुक, इम्प्रेस हुए फैंस
7/29/2023 11:03:13 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तेलुगु सुपरस्टार राम पोथिनेनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई 'आईस्मार्ट शंकर' का सीक्वल है, जिसे पिछली फिल्म की तरह पुरी जगन्नाथ ही डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुबंई में शुरू हो गई है। वहीं आज मेकर्स इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट लेकर आए हैं। राम पोथिनेनी की इस फिल्म में संजय दत्त 'बिग बुल' का किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में आज एक्टर के बर्थडे पर 'डबल आईस्मार्ट' से उनका पहला लुक आउट कर दिया है।
'डबल आईस्मार्ट' से आउट हुआ संदय दत्त का फर्स्ट लुक
आज यानी 29 जुलाई को संजय दत्त अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर 'डबल आईस्मार्ट' के मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में संजय दत्त फंकी हेयरस्टाइल और दाढ़ी में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं, वहीं सूट के साथ एक्टर के कानों में ईयरिंग्स और हाथों में अंगूठियां उनके लुक को भयंकर बना रहे हैं। इस दौरान बिग बुल कई बंदूकों के निशाने पर हैं, हालांकि वह बिना किसी फिक्र के सिगार पीते नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक पोस्टर से यह साफ हो गया है कि एक्टर फिल्म में बेहद दमदार रोल में नजर आएंगे। इस पोस्टर ने फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
सजंय दत्त ने आज सुबह इस बारे में ट्वीट करते हुए "निर्देशक पुरी जगन्नाथ और यंग एनर्जेटिक उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ काम करने में मुझे बेहद गर्व हो रहा है। इस साइंस फिक्शन फिल्म में 'बिग बुल' का किरदार निभाने में मुझे बेहद खुशी हो रही है। मास एंटरटेनर #DoubleISMART के लिए सुपर-टैलेंटेड टीम काफी उत्साहित है। फिल्म 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर हिट होगी।"
It takes me immense pride to be working with the director of the masses #PuriJagannadh ji and the young energetic Ustaad @ramsayz 🤗
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 29, 2023
Glad to be Playing the #BIGBULL in this sci-fi mass entertainer #DoubleISMART
Excited to be teaming up with this super-talented team and Looking… pic.twitter.com/SrIAJv6yy1
इस हाई-वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर फिल्म पर हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर जियानी जियानेली भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में राम के अलावा और कौन से एक्टर्स होंगे फिल्हाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मेकर्स जल्द ही फिल्म के अन्य एक्टर्स और क्रू का भी खुलासा करेंगे। 'डबल आईस्मार्ट' पैन इंडिया रिलीज होगी, जो अगले साल 8 मार्च 2024 को महा शिवरात्रि के अवसर पर हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Israel-Hamas War: गाजा युद्ध विराम में और विस्तार की उम्मीदों के बीच इजराइल का तीसरा दौरा करेंगे ब्लिंकन

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

December 2023 Aries Horoscope: मेष राशि मासिक राशिफल