रवीना टंडन बोलीं-सेलेब्रिटी सॉफ्ट टारगेट होते हैं लेकिन लोकल अथॉरिटीज के आशीर्वाद के बिना ड्रग की सप्लाई नहीं हो सकती

9/26/2020 9:45:32 AM

मुंबई: बी-टाउन स्टार्स के ड्रग चैट्स सामने आने के बाद इस केस में अब तक कई बड़े लोगों से पूछताछ हो चुकी है। जैसे-जैसे इस केस की जांच आगे बढ़ रही है वैसी ही कई नए स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। नशे की गिरफ्त में फंसा बॉलीवुड एक्सपोज होता जा रहा है। इस बीच कई ए-लिस्टर्स के कई चेहरों पर पड़े नकाब हटे, जिनमें दीपिका, श्रद्धा, रकुलप्रीत और सारा अली खान का नाम सामने आया है।

फिल्म और टीवी से जुड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया। रवीना टंडन को ऐसा लगता है कि ड्रग की सप्लाई लोकल अथॉरिटीज के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकती।

PunjabKesari

रवीना टंडन ने अपने पिछले ट्वीट को मिल रहे रिएक्शन को देख लिखा- 'मेरे ट्वीट में आए 'महान लोगों', बिना लोकल अधिकारियों के आशीर्वाद के कोई ड्रग सप्लाई नहीं हो सकती है। जो बड़ी मछलियां हैं उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाता। अगर एक पत्रकार अपने स्टिंग में एक सप्लायर तक पहुंच सकता है तो अधिकारियों को इसके बारे में कैसे पता नहीं चलता है? सेलेब्रिटीज आसान शिकार हैं।'

PunjabKesari

एक और ट्वीट करते हुए रवीना ने पूरे देशभर में ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाए जाने की जरूरत पर जोर देते लिखा- 'सप्लायर्स कॉलेज, स्कूलों, पब, रेस्तरां के बाहर घूमते रहते हैं। ड्रग सिंडिकेट में काफी ताकतवर अधिकारी लोग शामिल होते हैं जो रिश्वत लेकर आंखें मूंद लेते हैं और युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने देते हैं। यहीं से इसे जड़ से उखाड़िए। यहीं मत रुक जाइए बल्कि पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ जंग का ऐलान कर दीजिए।'

Bollywood Tadka

बॉलीवुड की सफाई को लेकर खुश रवीना

इससे पहले रवीना भी रवीना एक ट्वीट कर चुकी हैं। उन्होंने लिखा था-  'अब सफाई का वक्त आ चुका है। बेहद स्वागतयोग्य कदम। हम अपनी आने वाली पीढियों और बच्चों की मदद करेंगे। यहीं से शुरू करें, इसके बाद निश्चित तौर पर सभी सेक्टर्स में आगे बढ़ें। इसे जड़ से उखाड़ फेकें। जो भी दोषी, इस्तेमाल करने वाले, डीलर्स और सप्लायर्स हैं उन्हें सजा दें। इसका फायदा उठा रहे बड़े लोग निशाने पर हैं जो दूसरों की तरफ ध्यान दिए बिना उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News