प्रीति जिंटा के ससुर जॉन का हुआ निधन, श्रद्धांजलि देते हुए बोलीं एक्ट्रेस-''आपके बिना ईस्ट कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा''
8/27/2023 10:50:36 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पति के पिता और उनके ससुर जॉन स्विंडल का निधन हो गया है। यह दुखद जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है और पोस्ट में ससुर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ससुर जॉन स्विंडल के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वह लाल लहंगा पहने ससुर का हाथ थामे उनके साथ पोज दे रही हैं। यह फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- 'डियर जॉन, मैं आपकी गर्मजोशी, आपकी दयालुता और सबसे बढ़कर आपकी अविश्वसनीय समझदारी को याद करूंगी। मुझे आपके साथ शूटिंग पर जाना, आपका पसंदीदा इंडियन फूड पकाना और सूरज की रोशनी में हर टॉपिक पर बातचीत करना पसंद था।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मेरे और मेरी फैमिली के लिए अपना घर और दिल खोलने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आपके बिना ईस्ट कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मैं जानती हूं कि आप अभी शांति में हैं और एक खुशहाल जगह पर हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले. #RIP #RIPJonSwindle #fatherinlaw #ओमशांति.'
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और शाद के बाद वह विदेश में रहने लग गईं। अब प्रीति जिंटा और जीन जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स हैं। वहीं, एकट्रेस ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। उन्हें आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुई 'इश्क इन पेरिस' देखा गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला