शादी में हाथी-घोड़ों का इस्तेमाल करना निकयांका पर पड़ा भारी, PETA कमेटी ने जताई आपत्ति

12/4/2018 10:57:04 AM

मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैथोलिक और हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर पति पत्नि बन गए हैं। दोनों की शादी के लिए उम्मेद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। वहीं दोनों बीते दिन जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। हाल ही में इस शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो इस नए शादी शुदा जोड़े पर जानवरों की देखभाल करने वाली कमेटी पेटा ने पशुओं के प्रति क्रूर होने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari,प्रियंका चोपड़ा इमेज, निक जोनस इमेज, जोधपुर इमेज, उम्मेद भवन इमेज, रॉयल वेडिंग इमेज, हिंदू वेडिंग इमेज, पेटा कमेटी ने लगाया आरोप इमेज,

कमेटी ने सोशल साइट पर एक वीडियो शेयर करते हुए निकयांका पर आरोप लगाए हैं। पेटा ने ट्वीट करते हुए लिखा- डियर प्रियकां चोपड़ा और निक जोनस। आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

लेकिन हम आप दोनों को बताना चाहते हैं कि अब लग शादियों में हाथी और घोड़े का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं क्योंकि पीपीएल ने हाथी की सवारी को मना कर दिया है। हमें बेहद दुख है कि आप दोनों की खुशी का दिन जानवारों के लिए अच्छा नहीं बन पाया।

PunjabKesari,प्रियंका चोपड़ा इमेज, निक जोनस इमेज, जोधपुर इमेज, उम्मेद भवन इमेज, रॉयल वेडिंग इमेज, हिंदू वेडिंग इमेज, पेटा कमेटी ने लगाया आरोप इमेज,

शादी में पटाखे चलाने पर भी हुईं ट्रोल

प्रियंका ने शनिवार को निक के साथ कैथोलिक रीति रिवाज से निक से शादी की थी। उस दौरान जोधपुर में जमकर आतिशबाजी भी हुई थी। जैसे ही जोधपुर में हुई आतिशबाजी की तस्वीरें और वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुईं लोगों ने इसका विरोध किया और प्रिंयका को ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल,प्रियंका ने दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने से मना किया था। प्रियंका ने वीडियो में कहा था कि प्लीज मेरे भी सेहत का ख्याल रखें। दिवाली पर पटाखों को स्किम करें। यह त्योहार रोशनी, मिठाई खाने और प्यार बांटने का है न कि प्रदूषण फैलाने का।


PunjabKesari,प्रियंका चोपड़ा इमेज, निक जोनस इमेज, जोधपुर इमेज, उम्मेद भवन इमेज, रॉयल वेडिंग इमेज, हिंदू वेडिंग इमेज, पेटा कमेटी ने लगाया आरोप इमेज,

 

आज दिल्ली में होगा पहला रिसेप्शन
 

प्रियंका और निक शादी के बाद आज दिल्ली में पहला रिसेप्शन देगें। इस रिस्पेशन में परिवार के लोगों के अलावा दिल्ली के नामी लोगों को भी न्यौता भेजा गया है। वहीं खबरों की मानें तो इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं रिसेप्शन में राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं। रिसेप्शन में मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। 

PunjabKesari,प्रियंका चोपड़ा इमेज, निक जोनस इमेज, जोधपुर इमेज, उम्मेद भवन इमेज, रॉयल वेडिंग इमेज, हिंदू वेडिंग इमेज, पेटा कमेटी ने लगाया आरोप इमेज,

दो रीति रिवाज से हुई शादी 
 

प्रियंका और निक दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए हैं। दोनों ने 1 और 2 दिसंबर को कैथोलिक और हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई। शादी में उनके परिवार समेत 80 सदस्य शामिल हुए। 
PunjabKesari,प्रियंका चोपड़ा इमेज, निक जोनस इमेज, जोधपुर इमेज, उम्मेद भवन इमेज, रॉयल वेडिंग इमेज, हिंदू वेडिंग इमेज, पेटा कमेटी ने लगाया आरोप इमेज,

 

मुंबई में भी होगा एक रिसेप्शन

दिल्ली में रिसेप्शन देने के बाद निकयांका मुंबई में भी एक रिसेप्शन देंगे। इस रिसेप्शन में बाॅलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी। हालांकि इस रिसेप्शन की डेट अभी तक सामने नहीं आईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News