''हाइट कम है तो क्या शादी नहीं कर सकता'' सगाई के बाद लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स तो बरसे अब्दु रोजिक

5/15/2024 8:51:33 AM

मुंबई: तजाकिस्तान के मशहूर सिंगर और 'बिग बॉस सीजन 16' फेम अब्दू रोजिक को उनके सपनों की राजकुमारी मिल गई है। अब्दू 7 जुलाई को दुबई की अमीरा से निकाह करेंगे। वह एक अमीराती लड़की है।

PunjabKesari

शादी से पहले 24 अप्रैल को अब्दू की सगाई हुई, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। कइयों ने उन्हें बधाई दी लेकिन कुछ ने दुल्हन की लंबाई देखकर उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी। अब 'छोटा भाईजान' ने इस पर रिएक्ट किया।

PunjabKesari

अब्दू ने वीडियो में कहा-'सिर्फ इसलिए कि मैं छोटा हूं, तुम्हें लगता है कि मैं शादी नहीं कर सकता? कृपया, सोशल मीडिया को गंदा न करें।लोगों को बुरी बातें न बताएं और खराब कमेंट्स न लिखें क्योंकि इससे उन पर मानसिक प्रभाव पड़ेगा।' अब्दू ने बताया कि अमीरा की फैमिली भी नेगेटिव कमेंट्स पढ़ रही है। ऐसे में उनपर भी इसका प्रभाव पड़ा है।'

PunjabKesari

अब्दु ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा। उसमें कहा- 'जिन्होंने मुझे बधाई दी उन सभी का शुक्रिया लेकिन मुझको कुछ बुरे कमेंट्स भी मिले हैं। मैं उनके बारे में बात करना चाहता हूं। जो लोग मेरे बारे में बुरी बातें कर रहे हैं। मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, वो अच्छा नहीं लगा। आप ये भी सोचिए कि ये कमेंट्स अमीरा और उसकी फैमिली भी पढ़ रही होगी। इन सारे कमेंट्स से, खुशियां एक बुरे सपने में बदल गई हैं। बहुत बात करने के बाद मैंने ये सारी चीजें सार्वजनिक की थी। मगर अब ये एक बुरा सपना होता जा रहा है।'

View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

अब्दु ने आगे लिखा-'जो लोग देख नहीं सकते, जिनके हाथ-पैर नहीं होते क्या वो लोग शादी नहीं करते? सब करते हैं और खुश रहते हैं लेकिन मैं छोटा हूं। मेरा कद छोटा है, इसलिए आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। मैं अल्लाह की कृपा से एकदम अच्छा हूं। स्वस्थ हूं। तो मैं खुश रहने का भी हकदार हूं। प्लीज एक-दूसरे के प्रति दयालु बनिए। एक-दूसरे की इज्जत करें। क्योंकि ऐसा मजाक सही नहीं। लोगों को मानसिक रूप से प्रभावित करता है। पहले मुझे खुद को देखकर शर्म आती थी और कई परिवार अपने बच्चों को दुनिया से छिपाते थे, जो मेरे जैसे हैं। लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह मुझे और मेरे जैसे सभी लोगों को समाज में मजबूती से खड़ा होना होगा और लोगों द्वारा स्वीकार किया जाना होगा।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Related News