राधिका आप्टे के लिए सुंदरता की परिभाषा अलग

5/30/2016 11:09:02 AM

नई दिल्ली: अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि सुंदरता की पारंपरिक परिभाषा उबाउ है और उनके लिए सुंदर दिखने का मतलब किसी व्यक्ति के अपने चेहरे के जरिए भावनाओं को दिखाना है।  

30 साल की अभिनेत्री ने कहा कि एक इंसान दूसरे से जो जुड़ाव साझा करता है, वह उस इंसान को खूबसूरत बनाता है।  उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सुंदरता की पारंपरिक परिभाषा बहुत उबाउ है। मैं अपने सभी दोस्तों को बहुत खूबसूरत मानती हूं। कोई चेहरा खूबसूरत है, अगर आप उससे खुद को जोड़ सकें या आप उस चेहरे के जरिए भावनाओं को देख सकें। अगर कोई जुड़ाव है तो आप उस व्यक्ति को खूबसूरत पाएंगे। यह जुड़ाव ही मेरे लिए सबसे खूबसूरत चीज है।’’  इस हफ्ते राधिका की फिल्म ‘फोबिया’ रिलीज हुई है जिसमें शानदार अभिनय के लिए अभिनेत्री की काफी सराहना हो रही है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News