फिल्म के सेट पर काम करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी : अमिताभ

10/15/2016 10:45:39 AM

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्म के सेट पर काम करने वाली महिलाओं की संख्या में अब काफी इजाफा हो गया है। अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए साढ़े चार दशक से अधिक का समय हो गया है। उन्होंने करियर में हमेशा बदलाव को स्वीकार किया है और आजकल वह अपने फिल्मों के सेट पर अचानक बढ़ी भीड़ से हैरान हैं। 

उन्होंने कहा, 'हमारे काम करने के तरीके बदल गए हैं। सबसे अच्छा और बड़ा बदलाव यह हुआ है कि अब सेट पर काम करने वाली महिलाओ की संख्या में 75 प्रतिशत तक का इजाफा हो चुका है। हमारे कामाने में तो फिल्म के सेट पर महिलाओं के  नाम पर ये तो सिर्फ एक हीरोइन हुआ करती थी या उस हीरोइन के साथ आई हुई उसकी माँ। लेकिन अब जमाना महिलाओं का है लड़कियों का है। इसलिए मैं भी ‘प्लान इंडिया‘ के साथ जुड़कर गर्ल चाइल्ड के लिए कुछ कर रहा हूं।'  

अमिताभ ने कहा, 'जब मैं 60 के दशक में आया था तब बड़े बड़े कैमरे हुआ करते थे जिसमें मैगजीन भरी जाती थी। रील होती थी। अब तो फिल्म होती नहीं अब हम डिजटल की दुनिया में आ गए है। जब फिल्म होती थी तो उसमें लिमिटेड फुटेज होता था और उसी लिमिटेड रील्स के अंदर हमे शॉट पूरा करना होता था। जैसे हमने पिंक में डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया और जो कोर्ट रूम सीन थे वह 15 से 20 पन्नो का सीन एक साथ शूट हुआ था। फिल्म वाला कैमरा होता तो रुकना पड़ता। ये बदलाव काफी अहम है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News