‘भूमि’ सामाजिक घटनाओं की परिचायक : अदिति

9/23/2017 12:21:06 PM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उनकी फिल्म ‘भूमि’ समाज में घटित होने वाली घटनाओं की परिचायक है। हाल में रवीना टंडन की ‘मातृ’ और श्रीदेवी की ‘मॉम’ में प्रतिशोध लेने वाली मां का चरित्र देखने को मिला था और अब फिल्म ‘भूमि’ में संजय दत्त बदला लेने वाले एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे जो अपनी बेटी (अदिति) के लिए संघर्ष करते हैं। अदिति का मानना है कि एक ही तरह की बार-बार बनने वाली प्रेम कहानियों की बजाय ऐसी फिल्में बनाना बेहतर है।

अदिति ने कहा, ‘‘फिल्म ‘भूमि’ समाज में घटित होने वाली घटनाओं की परिचायक है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। हम व्यवस्था से यह सवाल क्यों नहीं पूछते हैं? कुछ चीजें हमारे समाज में लगातार देखने को मिल रही हैं। मसलन झूठी शान की खातिर हत्या, दुष्कर्म या किसी तरह का यौन उत्पीडऩ। असहमति रखने वाले लोगों को चुप करवाया जा रहा है। सामान्य प्रेम कहानियां या हास्य विनोद पर आधारित फिल्में होंगी तो क्या यह बार-बार दोहराव नहीं है? ऐसा कई बार हुआ है। हर तरह की हिंसा अलग है, हर माता-पिता और बच्चों का रिश्ता अलग है। ‘मॉम’ अलग हैं लेकिन ऐसी कहानियां दर्शकों तक नहीं पहुंचती हैं। मुझे आशा है कि ‘भूमि’ जन-जन तक पहुंचेगी।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News