डॉक्‍टर पर हमले के मामले में गायक मीका सिंह ने अदालत से कहा...

5/18/2016 11:21:54 AM

नई दिल्ली: यहां एक समारोह में एक डॉक्टर को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में 50 लाख रूपए के मानहानि का सामना कर रहे गायक मीका सिंह ने आज दिल्ली की एक अदालत से कहा कि मामला उन्हें प्रताड़ित और अपमानित करने के लिए दायर किया गया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राजरानी के समक्ष दायर अपने लिखित बयान में मीका ने कहा कि विचार करने योग्य नहीं है और इसे खारिज करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए क्योंकि इसके पीछे का मकसद उनसे पैसा एेंठने तथा डॉक्टर के परोक्ष लक्ष्य हासिल करने के लिए उन पर दबाव बनाने का था।  

अदालत ने डॉक्टर श्रीकांत के वकीलों- राजेश कुमार और अहमद शाहरूज से मीका के बयान पर तथा दस्तावेजों को स्वीकार करने या खारिज करने के लिए प्रत्युत्तर दाखिल करने को कहा तथा मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ अगस्त की तारीख निर्धारित कर दी। अमरीक सिंह उर्फ मीका को यहां स्थित डॉ. बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रीकांत द्वारा दायर वाद पर पूर्व में सम्मन जारी किया गया था। गौरतलब है कि डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि मीका ने उन्हें एक लाइव कंसर्ट के दौरान थप्पड़ मारा था।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News