एेसा क्या हुआ जो जाने-अनजाने हो गए विश्व प्रसिद्ध ये लोग

4/26/2016 5:23:25 PM

मुंबई: इस दुनिया में हर कोई लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। हर कोई फेमस होना चाहता है। दुनिया में कुछ लोग अपने अच्छे कामों से लोकप्रियता हासिल करते है तो कुछ फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कई बार तो एेसा भी होता है कि कोई इंसान किसी दुर्घटना की वजह से भी फेमस हो जाता है। आज हम आपको एेसे ही कुछ लोगों के बारे में बताएंगे जिनके लोकप्रियता पाने का तरीका एकदम अलग है। 

लंदन ओलंपिक में रेड और ब्लैक ड्रैस में उद्घाटन समारोह के दौरान सुशील कुमार के बगल में चल रही महिला अचानक ही मीडिया जगत और सुरक्षा अधिकारियों की नज़र में आई। उस महिला को लेकर काफी बातें और अफवाहें भी बनी। मीडिया और अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया कि उस महिला के कारण वैश्विक स्तर पर भारत की बदनामी हुई। यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई और यह महिल फेमस हो गई।  

इस तरह न्यूज़पेपर के लेख में छपी महिला की फोटो बहुत वायरल हुई थी यहा तक की उसकी यह फोटो कई फिल्मों और विज्ञापनों में इस्तेमाल भी गई

जेम्स हैरिसन नाम के एक श्कस ने 1000 से ज्यादा बार रक्तदान किया, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

प्लेबॉय मैगज़ीन की न्यूड मॉडल की यह फोटो डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग में टेस्ट एल्गोरिथम के लिए इस्तेमाल की जाती है।

यह फोटो एक बच्चे की है जो पोस्ट होने के कई सालों बाद धड़ल्ले से वायरल हुई।

एेसा आपने पहले शायद ही पहले कभी सुना होगा कि एक लड़की अपने रिज्यूम से फेमस हो गई। इनकी तरह कई और भी लोग है जो अपनी अजीब हरकतों से फेमस हो गए है। डालिए इन तस्वीरों पर एक नजर...


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Related News