Ind vs Pak: तैमूर से सलमान तक ने यूं किया टीम इंडिया को सैल्यूट, पूरे देश में जीत का जश्न

6/17/2019 11:02:14 AM

मुंबई: रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट विश्व कप मैच पर टिकी थीं। इस महासंग्राम को अपनी आंखों से देखने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंचे थे। वर्ल्ड कप के इस ऐतिहासिक मैच में कोहली की ब्रिगेड ने पाकिस्तान की टीम को 89 रनों से हराकर जीत हासिल की।

PunjabKesari

 

इस बड़ी जीत के बाद हर भारतीय जश्न मना रहा है।सभी टीम इंडिया को शानदार खेल के लिए जीत की बधाई दे रहे हैं। बाॅलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर कोहली की सेना को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।  

PunjabKesari

 

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने टीम इंडिया की जर्सी पहने तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'भारत को टीम को बधाई।'

 

PunjabKesari


अनिल कपूर 

अनिल कपूर ने मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के फील्ड पर जश्न मनाने की तस्वीरें शेयर की। इसके साथ अनिल ने कैप्शन में लिखा-'आज सभी की निगाहें टीवी स्क्रीन्स पर टिकी थीं। एक शानदार मैच और बड़ी जीत। बधाई।'

PunjabKesari

 

ईशा गुप्ता

 

ईशा गुप्ता  ने लिखा- 'बॉयज ने शानदार तरीके से खेला। धन्यवाद। 


PunjabKesari

 

निमरत कौर

निमरत कौर ने ट्वीट कर लिखा- क्लास विन। 

PunjabKesari

 

अदनान सामी

 

सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट कर लिखा- Slam!!!!!

 

PunjabKesari

 

विवेक ओबेरॉय

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने लिखा-'ये सात जन्मों का रिश्ता अटूट है। आज सातवां फेरा भी पूरा हुआ। पाकिस्तान- 'तुम यूं ही हारते रहना।'

 

PunjabKesari

अनुपम खेर

 

अनुपम खेर ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा-'मुझे एक फ़ीलिंग आ रही है कि आज पड़ोस में बहुत TV टूटने वाले है।'

 

 

रणवीर सिंह

वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे मैनचेस्टर में हो रहे भारत-पाक मैच के दौरान जोश में टीम इंडिया को चीयर अप करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले गए हैं। इन सभी 7 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है।

 

PunjabKesari

 

पाकिस्तान को करारी हरा देने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के साथ होगा। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत-पाक मैच देखने के लिए बोमन ईरानी, सैफ अली खान, आलिया फर्नीचरवाला, रणवीर सिंह जैसे सितारे पहुंचे थे।

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News