सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उठे कई सवाल, स्टार्स ने बताई इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई
6/15/2020 4:09:57 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नेे महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने रविवार दोपहर घर में सुसाइड कर लिया। एक चमकता सितारा ऐसे कैसे खुदकुशी कर सकता है? हर शख्स की जुबान पर यही सवाल है लेकिन इसका जवाब तो सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत ही दे सकते थे।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री के स्टार्स दुख जता रहे हैं हालांकि कई लोगों ये पसंद नहीं आ रहा और उन्होंने इसे 'दोगलापन' करार दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार लोग नेपोटिज्म पर भी बात कह रहे हैं। फैंस का कहना है कि वो स्टार किड नहीं थे ऐसे में उनके लिए हर चीज मुश्किल रही होगी।
इतना ही नहीं इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स और फिल्ममेकर्स ने भी बी-टाउन के लोगों को निशाने पर लिया है। कुछ समय पहले ही सुशांत की फिल्म 'पानी' निर्देशक शेखर एक ट्वीट किया था जिसे देख सब हैरान हो गए। उन्होंने लिखा था-'मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है जिन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।'
निखिल द्विवेदी
निर्माता निखिल द्विवेदी ने लिखा- 'बहुत बार फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन से मुझे चिढ़ होती है। बड़े-बड़े लोग कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत के टच में रहना चाहिए था। तुम ऐसा नहीं करते। क्योंकि उसका करियर नीचे जा रहा था। तो अपना मुंह बंद ही रखो। क्या तुम लोग इमरान खान और अभय देओल या अन्य के टच में हो? नहीं। लेकिन तुम तब उनके टच में थे जब वो करियर में अच्छा कर रहे थे।' निखिल द्विवेदी ने लिखा- 'बहुत बार फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन से मुझे चिढ़ होती है। बड़े-बड़े लोग कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत के टच में रहना चाहिए था। तुम ऐसा नहीं करते। क्योंकि उसका करियर नीचे जा रहा था। तो अपना मुंह बंद ही रखो। क्या तुम लोग इमरान खान और अभय देओल या अन्य के टच में हो? नहीं। लेकिन तुम तब उनके टच में थे जब वो करियर में अच्छा कर रहे थे।'
मीरा चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधा। मीरा लिखती हैं- 'हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बहुत ही क्रूर, ठंडी और बेरहम है। हम सभी जानते हैं सुशांत लंबे समय से परेशान चल रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की? उनके दोस्त, करीबी लोग, वो निर्देशक और निर्माता कहां हैं जिनके साथ वो काम कर चुके थे।'मीरा आगे लिखती हैं कि 'क्यों कोई नहीं आया और उसने उनकीं मदद की। उसे प्यार नहीं दिया, उसे काम नहीं दिया जैसा वो चाहता था। क्योंकि किसी को उसकी परवाह ही नहीं थी। मुझे कहने के लिए माफ करिएगा लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है आपके साथ क्या हो रहा है।' मीरा ने आगे लिखा-'अगर आपकी एक फिल्म फ्लॉप होती है तो आपके साथ अछूत जैसा व्यवहार करेंगे। सच है, बॉलीवुड एक बहुत छोटा परिवार है जहां कभी कोई आपकी मदद नहीं करता है।
My apology to #sushant on behalf of the entire industry and a humble request to my industry folks!! pic.twitter.com/PJHhet6V6I
— meera chopra (@MeerraChopra) June 15, 2020
अगर आप आउटसाइडर हैं तो हमेशा ये महसूस होगा। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब लोगों को जरूरत हो तो इंडस्ट्री को मदद के लिए आना चाहिए। कोई मतलब नहीं है ट्वीट करने का अब। इस तरह का दोगलापन दिखाना बंद करिए। सुशांत तुम्हारी मौत एक निजी नुकसान भी है। जैसे मैं इंडस्ट्री को देखती थी अब कभी नहीं देख पाऊंगी। हम तुम्हारा साथ देने में नाकाम करे। ये इंडस्ट्री नाकाम रही। तुम और बहुत कुछ बेहतर पाने लायक थे। मुझे माफ कर देना।'
बता दें कि इससे पहले मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने सुशांत की मौत के लिए इंडस्ट्री को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा-'सुशांत पिछले कई सालों से बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इंडस्ट्री में कोई उनके लिए खड़ा नहीं हुआ और न ही मदद का हाथ बढ़ाया। आज सुशांत के लिए पोस्ट करना दिखाता है कि इंडस्ट्री कितनी सतही है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज