बेटे की फिल्म ''छिछोरे'' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो छलके के.के. सिंह के आंसू,बोले-''गुलशन अगर आज हम सबके बीच होता तो मैं उसे दौड़कर गले लगा लेता''

3/23/2021 9:25:08 AM

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म'छिछोरे'  को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। चाहे बेस्ट फिल्म चुने जाने का जश्न मनाने के लिए  सुशांत दुनिया में नहीं रहे पर उनके फैंस और परिवार वाले इस पल में उन्हें काफी याद कर रहे हैं।  एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस इस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं बेटे की फिल्म को मिले इस सम्मान से उनके पिता के.के. सिंह के भी खुशी से आसूं छलक आए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उन्हें आज अपने गुलशन पर बहुत गर्व हैं। अगर वो आज जिंदा होता तो वह दौड़कर उसे गले लगा लेते। सुशांत के पिता ने कहा-'आज जो सम्मान सुशांत को मिल रहा है वो इसका हकदार था। क्योंकि बचपन से उसके भीतर काम करने की लगन और जज्बा था। उन्हें भरोसा था कि उनके घर का गुलशन एक दिन देश और दुनिया में परिवार और पिता का नाम रौशन करेगा।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए के.के. सिंह ने कहा- 'फिल्म को देखने के बाद वो अपने बेटे के अभिनय के कायल हो गए थे। फिल्म एमएस धोनी में सुशांत ने जो किरदार निभाया था वो लाजवाब था, मैंने तभी कहा था कि मेरा बेटा अब सुपरस्टार हो गया है। सुशांत को तब उस फिल्म के लिए भी अवॉर्ड देना चाहिए था। मेरे बेटे में वो जज्बा भी था और काबिलियत भी थी, जिसके दम पर वो इस सम्मान को हासिल कर सके। गुलशन ने वाकई कमाल कर दिया। बस अगर आज वो हम सबके बीच होता तो मैं दौड़कर अपने बेटे को गले लगा लेता।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'सुशांत ने उनसे छिपकर फिल्मों की पढ़ाई और ट्रेनिंग ली। शुरुआत में मैं सुशांत के इस फैसले के खिलाफ था लेकिन गुलशन की मां इस पर अपने बेटे के साथ खड़ी थी। इसके बाद आखिरकार मैंने भी तय कर लिया कि गुलशन को फिल्मों में जाने से नहीं रोकूंगा। गुलशन अपनी चारों बहनों का लाडला भाई था। उसकी मां भी अपने बेटे को बेहद प्यार करती थी। अपने पैशन को फॉलो कर कब मेरा गुलशन स्टार सुशांत सिंह राजपूत बन गया, यह पता ही नहीं चला। आज मुझे उस पर गर्व होता है लेकिन मन में बहुत दुख है कि आज अगर मेरा गुलशन जिंदा होता तो वो सुपरस्टार होता।' 

PunjabKesari

बता दें कि फिल्म 'छिछोरे' साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा श्रद्धा कपूर, ताहिर राज भसीन, वरुण शर्मा, तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर लीड रोल में थे। फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया था। फिल्म की कहानी होस्ट लाइफ पर बेस्ड थी पर इसने एक लोगों को एक स्ट्राॅन्ग मैसेज दिया। यही कारण है कि फिल्म ने यूथ के दिलों में खास असर छोड़ा। 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत ने सुसाइड क्यों किया ये गुत्थी अभी तक भी अनसुलझी है। जहां कुछ लोग इसे सुसाइड बता रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि सुशांत का मर्डर हुआ है। खैर सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News