Hunter का दमदार ट्रेलर रिलीज, सुनील शेट्टी को एक्शन में देख फैंस बोले- ''अन्ना इज बैक''

3/14/2023 2:44:28 PM

नई दिल्ली। बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनकी पहली वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' का ट्रेलर सामने आया है, जो फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। यह एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज है, जिसमें सुनील सेट्टी एसीपी विक्रम सिंहा के दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। 

 

 

ट्रेलर को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कर कैप्शन में भी लिखा है कि वेलकम है एसीपी विक्रम की दुनिया में. मेरी इस दुनिया में सिर्फ तोड़ना अलाउड है, टूटना नहीं। देखें मेरी नई सीरीज हंटर, सिर्फ अमेजन मिनी टीवी पर। खास बात बता दें कि इस वेब सीरीज के जरिए ईशा देओल ने कमबैक किया है। वह एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं। वही इनके अलवा 'हंटर' में बरखा बिश्ट, राहुल देव, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि यह सीरीज 22 मार्च को रिलीज होगी, जिसे प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने डायरेक्ट किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sonali Sinha


Related News

Recommended News