अमेरिका में सिखों ने पंजाब के बच्चों के लिए जमा की राशि, गुरप्रीत घुग्गी ने लिया हिस्सा

12/9/2017 2:17:13 AM

वाशिंगटन : अमेरिका में सिख भाईचारे ने पंजाब में सुविधाओं के बिना रह रहे नौजवानो को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में मदद देने के लिए 2,10,000 डॉलर की राशी जमा की है। सिख हियूमन डिवोलपमैंट फाउडेंशन मे इस सप्ताह एक प्रोग्राम में ये राशी इक्कठा की। इस प्रोग्राम में बॉलीवुड अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी ने भी हिस्सा लिया।

 

SHDF के प्रधान गजेंधर सिंह आहुजा ने कहा ऐस ऐच डी ऐफ ने अब तक पड़ने वाले बच्चो को 5000 से अधिक स्कॉलरशिप दे चुके है।  इनमें से 2700 बचेच ग्रैजुएट कर चुके है और वे मैडिकल, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में नौकरी कर रहा है। इनमें से कुछ जरूरतमंद बच्चों की मदद की जा रही है। 

 

उन्होंमे बताया कि SHDF पंजाब और इसके पास वालें इलाकों के पढ़ने वालें बच्चो को स्कालरशिप दी है जो पढ़ने में अच्छे और गरीब है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News