The Archies: ''सुहाना..तुम हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकतीं..ईट-पत्थर और तालियां मिलना तुम्हारे बस में नहीं'' बेटी के नाम शाहरुख खान का पोस्ट
5/15/2022 8:35:36 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के किंग खान यानि एक्टर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। सुहाना जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपना डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी हैं। शनिवार को फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया।
लुक के साथ-साथ फिल्म का टीजर भी आउट हुआ। बेटी की पहली फिल्म का पोस्ट और टीजर देख शाहरुख काफी इमोशनल हुए। उन्होंने पहले तो बेटी सुहाना खान को फिल्मी डेब्यू के लिए बधाई दी। इसके बाद एक लेटर लिखकर उन्होंने लाडली को सलाह दी।
इस खास मौके पर किंग खान ने अपनी बेटी के लिए एक दिल की बात बयां करते हुए शाहरुख ने लिखा- 'और सुहाना याद रखें, आप कभी भी परफेक्ट नहीं होने वाली हैं लेकिन खुद होना उसके सबसे करीब है। दयालु बनो और एक एक्टर के रूप में दे दो... ईंट-पत्थर और तालियां मिलना तुम्हारे बस में नहीं है।
आपका जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है वह हमेशा आपका होगा...आपने बहुत लंबा सफर तय किया है लेकिन लोगों के दिल का रास्ता अंतहीन है...आगे बढ़ो और जितना हो सके मुस्कुराओ। अब लाइट, कैमरा और एक्शन होने दो! एक दूसरे एक्टर की तरफ से।'
शाहरुख खान के पोस्ट पर उनकी बेटी सुहाना खान ने कमेंट किया। सुहाना ने लिखा- 'लव यू पापा।' इसके बाद शाहरुख ने लिखा-'सुहाना आपके साथ होने की कमी महसूस कर रहा है। काम से एक दिन की छुट्टी लेकर आओ और मुझे गले लगाओ और वापस जाओ !!' जिस पर सुहाना ने लिखा- '@iamsrk आपको और याद करती हूं, कोई छुट्टी नहीं...मैं अब एक काम करने वाली एक्टर हूं। ये एक मजाक है। '
मां गौरी खान ने भी अपनी बेटी के लिए एक प्यारा नोट लिखा है। उन्होंने अपने इंस्टा पर फिल्म की झलक को शेयर करते हुए सभी बच्चों (फिल्म की स्टार कास्ट) और टीम को बधाई दी। उन्होंने जोया अख्तर की भी तारीफ की। वहीं बेटी के लिए कैप्शन में लिखा- 'तुमने कर दिखाया सुहाना!'
फिल्म की टीम के लिए भी चियर किया और लिखा- 'किराने के स्टोर से आर्चीज़ डाइजेस्ट को 25 पैसे प्रति दिन किराए पर लेने से लेकर जोया अख्तर को स्क्रीन पर जीवंत करने के लिए देखना ….अविश्वसनीय है। सभी छोटों को शुभकामनाएं क्योंकि वे सबसे खूबसूरत बिजनेस में अपना पहला छोटा कदम उठा रहे हैं।'
'द आर्चीज' से एक नहीं बल्कि तीन स्टार किड्स डेब्यू कर रहे हैं। इसमें खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और सुहाना खान का नाम शामिल है। जोया अख्तर की निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी नाम से फेमस एक कॉमिक्सका देसी वर्जन है जिसमें यंगस्टर्स की कहानी को बखूबी दिखाया गया है