शाहरुख खान इस खास तकनीक के जरिए बने बौने, NASA में शूट हुआ Zero का क्लाइमैक्स

12/22/2018 3:50:20 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ज़ीरो (Zero Movie) बीते दिन रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहरुख ने 4 फीट 6 इंच के बौने बउआ सिंह का किरदार निभाया है। एक सुपरस्टार के लिए यह बहुत ही रिस्की रोल है और साथ ही चुनौतीपूर्ण भी है। 

PunjabKesari, shahrukh khan image, zero movie image, शाहरुख खान इमेज,जीरो इमेज

26 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब शाहरुख ने ऐसा रोल चुना हो। शाहरुख का यह किरदार फिल्म रिलीज से पहले ही काफी पाॅपुलर हो गया था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस किस टेक्नीक के जरिए पांच फीट 8 इंच (5’ 8”) के शाहरुख खान को चार फीट 6 इंच (4’ 6”) का बना दिया गया। आज हम आपको इस पैकेज में बताएंगे कि कैसे शाहरुख को एक बौने के करिदार में तराशा गया। 

PunjabKesari, shahrukh khan photo, zero movie photo, शाहरुख खान फोटो,जीरो फोटो

Forced Perspective तकनीक का प्रयोग

फिल्म जीरों में Forced Perspective तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल,यह तकनीक  Optical illusion बनाती है जिससे कोई इंसान या वस्तु अलस में आकार में छोटी और बड़ी नजर आने लगती है। इन सीनस की शूटिंग दो बार होती है। एक बार जिसे छोटा दिखाना होता है उसके एंगल से तो दूसरी जिन्हे बड़ा दिखाना होता है उस एंगल से होती है। 

 

PunjabKesari, shahrukh khsn image, anushka sharma image, शाहरुख खान इमेज, अनुष्का शर्मा इमेज, जीरो इमेज,

शाहरुख की कंपनी ने इस पर काम

बता दें कि यह सारा काम शाहरुख की कपंनी रेड चिलिज इंटरटेनमेंट के करीब 450 लोगों ने मिलकर किया है। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बनने वाली फिल्मों में ये सबसे एडवांस विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्म है। मेरी ही कंपनी ने इसे बनाया है और इसमें करीब दो साल लगे हैं। हर बार ऐसी फिल्म नहीं बनती। वक्त लगता है, बहुत पैसा खर्च होता है।'

PunjabKesari, shahrukh khan photo, zero movie photo, शाहरुख खान फोटो,जीरो फोटो

CG trackers

फिल्म में CG trackers की मदद से भी शाहरुख को छोटा दिखाया गया है। शूटिंग के दौरान इस ट्रैकर को शरीर में लगा दिया जाता है। उसकी मदद से टीम 3डी इमेज क्रिएट करती है। फिल्म देखते समय कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि ये नकली है।फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स बहुत असली लगते हैं हर किसी ने उसकी तारीफ की है। 

PunjabKesari,शाहरुख खान इमेज,कैटरीना कैफ इमेज, अनुष्का शर्मा इमेज, जीरो इमेज, 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' इमेज,'हैरी पॉटर'इमेज

हॉलीवुड की कई फिल्मों में हो चुका है इस्तेमाल

बता दें कि हॉलीवुड पहले से ही इस टेक्नीक का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन बॉलीवुड में यह तकनीक पहली बार शाहरुख की फिल्म में इस्तेमाल की गई है। हॉलीवुड की फिल्म द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और हैरी पॉटर में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

PunjabKesari, shahrukh khan image, zero movie image, शाहरुख खान इमेज,जीरो इमेज

 

बौने का किरदार निभाने वाले SRK चौथे भारतीय अभिनेता

बाॅलीवुड में बनी फिल्मों में शाहरुख चौथे स्टार हैं जिन्होंने एक बौने का किरदार निभाया। इससे पहले कमल हासन, अनुपम खेर और जॉनी लीवर बौने के किरदार में नजर आ चुके हैं लेकिन जो तकनीक शाहरुख की फिल्म में प्रयोग की गई है वह पहले नहीं की गई।

PunjabKesari, shahrukh khan photo, zero movie photo,kamal hassan photo, anupam kher photo, शाहरुख खान फोटो,जीरो फोटो

साल 1989 में फिल्म 'अपूर्व सहोदरंगल' में कमल हासन बौने के किरदार में दिखे थे। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म आशिक में जॉनी लीवर और 2006 में आई फिल्म में जानेमन' में अनुपम खेर ने एक बौने का किरदार निभाया था। इन स्टार्स के पैर मोड़कर एक्टिंग की थी।' अपूर्व सहोदरंगल' के डायरेक्टर ने फिल्म रिलीज के काफी समय बाद बताया था कि इसके लिए खास तरह के जूते बनवाए गए थे जिसमें घुटने मोड़कर फिट होते थे और उसके साथ आर्टिफिशयल पैर भी लगे हुए थे। 

PunjabKesari, shahrukh khan image, anushka sharma image,katrina kaif image, शाहरुख खान इमेज,  कैटरीना कैफ इमेज, अनुष्का शर्मा इमेज, जीरो इमेज

NASA में हुई क्लाइमैक्स की शूटिंग


फिल्म के सेकेंड हाफ में ज्यादातर नासा की ही कहानी है। क्लाइमैक्स को अनुष्का, माधवन और शाहरुख ने नासा में शूट किया। फिल्म का बाकी हिस्सा यूनिवर्सल स्टूडियो में फिल्माया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के क्लाइमैक्स को शूट करने में करीब 45 दिन लगे।

PunjabKesari, shahrukh khan image, katrina kaif image, शाहरुख खान इमेज,  कैटरीना कैफ इमेज,  जीरो इमेज

कहानी में शाहरुख ने खाई मात

फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। उन्होंने एक बौने व्यक्ति का किरदार बड़ी ही बखूबी से निभाया। हर कोई शाहरुख की एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं। बउआ का कद चाहे छोटा है लेकिन उसमें कॉन्फिडेंस की कमी नहीं है। वह सुपरस्टार बबिता सिंह (कैटरीना कैफ) के घर तक पहुंच जाता है।  प्यार पाने के लिए वह चांद पर जाने से भी नहीं डरता। फिल्म के सभी स्टार्स ने अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया लेकिन इसके बावजूद फिल्म उतनी अच्छी नहीं बन पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Neha


Recommended News

Related News