अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

8/7/2021 10:04:03 AM

मुंबई: हाल में  मुंबई पुलिस को मिले एक गुमनाम फोन कॉल ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को एक अज्ञात फोन आया था जिसमें राज्य के  तीन बड़े रेलवे स्टेशन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस धमकी के बाद से तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

PunjabKesari

हालांकि तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और एक्टर अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'कॉल मिलने के बाद, सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया लेकिन इन जगहों पर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, फिलहाल वहां भारी पुलिस तैनाती की गई है।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News