इस वजह से ट्रेंड कर रहा है #Saree, यामी से लेकर गुल पनाग ने शेयर की तस्वीरें

7/17/2019 11:51:01 AM

मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ यूनिक ट्रेंड छाया ही रहता है। कभी बॉटल कैप चैलेंज तो कभी फिटनेस चैलेंज आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड वायरल होते ही रहते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर #SareeTwitter ट्रेंड कर रहा है।  इसके बाद कई सेलिब्रिटीज ने साड़ी पहन कर पोज दिया और ट्विटर पर #sareetwitter नाम से पोस्ट किया।

PunjabKesari,यामी गौतम इमेज,यामी गौतम फोटो, यामी गौतम पिक्चर

यामी गौतम

एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लिया। यामी ने ग्रीन कलर की साड़ी में तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं पूरी तरह से इस प्रवृत्ति से सहमत हूं, एक साड़ी की सुंदरता से कोई मेल नहीं. इसलिए मैं साड़ी के साथ एक खास पल को साझा कर रही हूं. #SareeTwitter

PunjabKesari,रेणुका शहाणे इमेज,रेणुका शहाणे फोटो, रेणुका शहाणे  पिक्चर

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे ने अपनी तसवीर शेयर करते हुए लिखा-'यह देखने के लिए बहुत सुंदर है कि बहुत सारी महिलाएं और कुछ पुरुष #SareeTwitter में भाग ले रहे हैं। यह मेरी पसंदीदा #Paithani it Kudos में से एक है, जो हमारे सभी बुनकरों को इस अमूल्य परंपरा को जीवित रखने के लिए है।'

PunjabKesari,गुल पनाग इमेज,गुल पनाग फोटो, गुल पनाग पिक्चर

गुल पनाग 

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी साड़ी में तस्वीर शेयर कर लिखा-टठीक है फिर, #SareeTwitter।'

PunjabKesari,दिव्या दत्ता  इमेज,दिव्या दत्ता फोटो, दिव्या दत्ता पिक्चर

 

दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता ने साड़ी में अपनी बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की। उन्होंने इसके साथ लिखा- #sareelove #SareeTwitter !! मेरा सबसे प्रिय परिधान। 

PunjabKesari,प्रियंका गांधी वाड्रा  इमेज,प्रियंका गांधी वाड्रा  फोटो, प्रियंका गांधी वाड्रा पिक्चर

प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस की महासचिव और गांधी-नेहरू परिवार की वारिस प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा-'22 साल पहले मेरी शादी के दिन सुबह की पूजा के दौरान की फोटो।'

PunjabKesari

विदेशियों पर भी छाया खुमार

 

PunjabKesari

नन्हीं परियों ने भी साड़ी में शेयर की तस्वीरें 

PunjabKesari

ऐसे हुई इस ट्रेंड की शुरुआत

सोमवार को अचानक  ऐसा क्या हुआ कि इस ट्रेंड की शुरुआत हुई और मंगलवार आते-आते इसकी ट्विटर पर बाढ़ आ गई। दरअसल, इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क टाइम में छपे एक आर्टीकल के बाद हुई थी। इसमें छपे एक लेख में साड़ी को 'हिंदुओं का परिधान' बताया गया।

PunjabKesari

इसके साथ ही इसकी महिमा, गरिमा और इतिहास के बारे में बताया। लेख में कहा गया कि मई 2014 के बाद से साड़ी को काफी प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद से बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की समस्‍याओं की ओर ध्‍यान नहीं दिया गया,जिसके चलते लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि आर्टिकल बेहद खराब तरीके से लिखा गया और उसमें गलत तर्क दिए गए हैं। इसी वजह से ट्विटर पर #sareetwitter नाम के ट्रेंड की शुरुआत की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News