काला हिरण मामला- सलमान को विदेश जाने से पहले हर बार लेनी होगी कोर्ट से इजाजत

8/5/2018 11:31:15 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने एक और झटका दिया। दरअसल, सलमान को अब हर बार भारत से बाहर जाने के लिए माननीय न्यायालय से इजाजत लेनी होगी। सलमान खान के वकील ने शुक्रवार 3 अगस्त को कोर्ट में अर्जी लगायी थी। इस अर्जी में उन्होंने सलमान खान को हर बार विदेश जाने से पहले कोर्ट से इजाजत लेने में छूट की मांग की थी। यह याचिका जिला एवं सेशन कोर्ट जज चंद्र कुमा सोनगरा की अदालत में लगायी गई थी।

 

PunjabKesari

 

पिछले तीन दिन से कांकाणी गांव में काले हिरणों के शिकार के आरोप में पांच साल की सजा के खिलाफ सलमान की याचिका पर बहस चल रही है। आर्म्स एक्ट केस में सलमान को बरी किए जाने पर राज्य सरकार की अपील पर भी सुनवाई हो रही है। इन दोनों मामलों में ही पहले हुई सुनवाई में सलमान कोर्ट नहीं पहुंचे थे। ऐसे में उनकी ओर से हाजरी माफी का आवेदन भी पेश किया गया था। पिछली सुनवाई में सलमान की ओर से सजा के खिलाफ उनके अधिवक्ता महेश बोड़ा ने बहस शुरू की थी।

 

PunjabKesari

 

कोर्ट के इस फैसले से जाहिर तौर पर सलमान की आने वाली कई फिल्मों की शूटिंग इससे प्रभावित होगी।  सलमान जल्द ही अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत में नजर आएंगे जिस पर अभी काम चल रहा है।

 

PunjabKesari

 

 

बता दें कि काले हिरण शिकार मामले में सलमान को जोधपुर जिला न्यायालय ने पांच साल कैद और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि दो दिन बाद उन्हें कोर्ट से 25-25 हजार रुपए के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी गई थी। लेकिन यह जमानत कई शर्तों के साथ दी गई थी। जमानत की शर्तों के अनुसार, वह देश छोड़कर नहीं जा सकते थे। सलमान खान ने इस मामले में सजा सुनाए जाने और जमानत मिलने के बीच दो रातें जेल में काटी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Neha


Recommended News

Related News