PM मोदी की जीत पर बॉलीवुड में खुशी की लहर, सलमान-अक्षय से लेकर सेलेब्स ने दी बधाई

5/24/2019 9:07:19 AM

मुंबई: 17वीं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय एनडीए ने शानदार जीत हासिल की है। पूरे देश में बीजेपी इस जीत का जश्न देशवासियों संग मना रही है। हर कोई पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाइयां दे रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, अजय देवगन, वरुण धवन समेत कई अन्य स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी को बधाईयां दी। बता दें कि इस बार सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रकाश राज, हेमा मालिनी, जया प्रदा जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी चुनावी मैदान में हैं। 

PunjabKesari

 

सलमान खान 

सलमान खान ने ट्वीट कर मोदी को शानदार विजय के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा-'माननीय प्रधानमंत्री को निर्णायक विजय के लिए शुभकामनाएं। हम मजबूत भारत के निर्माण के लिए आपके साथ खड़े हैं।'

PunjabKesari

 

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी पीएम मोदी को अपने ही अंदाज में ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-'देखा योगा से ही होगा, इसे कहते हैं, भूमि भंजन इलेक्शन प्रदर्शन, बहुत बहुत बधाई आपको नरेंद्र मोदी जी। आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।'

PunjabKesari

 

अजय देवगन

अजय देवगन ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा-' देश को पता है उनके लिए क्या सही है और उन्होंने अपना फैसला ले लिया है।'

PunjabKesari

वरुण धवन

वरुण धवन ने मोदी को बधाई देते हुए लिखा-'आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भविष्य की ओर अग्रसर हैं, जहां सभी भारतीय आगे बढ़ेंगे।'

PunjabKesari

 

विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने लिखा- 'उन सभी राजनेताओं के लिए जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट थे, आप सभी से विनम्र निवेदन - कृपया मोदी से नफरत करने में कम समय व्यतीत करें और अधिक समय भारत को प्यार करें। भारत को एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक समझदार विपक्ष की जरूरत है। जय हिंद।'

PunjabKesari

 

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा-'हमने वोट दिया, भारता ने फैसला लिया और नतीजे एकदम स्पष्ट हैं... नरेन्द्र मोदी जी शुभकामनाएं। देश आपके नेतृत्व में हर तरह से आगे बढ़ेगा।'

 

PunjabKesari

 

आशा भोंसले

गायिका आशा भोंसले ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'माननीय प्रधानमंत्री, राजग और भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई हो, जिन्होंने दिन-रात देश को उसके लंबित स्वर्णिम काल में लाने के लिए काम किया। जय हिंद।'

PunjabKesari
 

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए दिल से बधाई। राष्ट्र को आगे बढ़ाने और उसे वैश्विक पटल पर लाने के आपके सभी प्रयासों को स्वीकार किया गया। दूसरे सफल कार्यकाल के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।'

PunjabKesari

 

जूही चावला

एक्ट्रेस जूही चावला ने लिखा- 'प्रधानमंत्री को शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं। हर बार मोदी सरकार।'

PunjabKesari

सिद्धार्थ


साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा- 'प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।'

PunjabKesari

 

अनिल कपूर 

राष्ट्र बोल रहा है ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी  जी को बधाई। हम नागरिक नई ऊंचाइयों की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो आपके नेतृत्व ने हो सकती है। 

PunjabKesari

 

धर्मेन्द्र

एक्टर  धर्मेन्द्र ने भी पीएम नोदी और गुरदासपुर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे उनके बेटे सनी देओल को बधाई दी। उन्होंने बेटे सनी और मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी।उन्होंने लिखा-'फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल बधाई हो। अच्छे दिन यकीनन आएंगे।'

PunjabKesari

इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी को भी बधाई दी हालांकि दोनों ही सीटों पर नतीजों की घोषणा नहीं की गई, पर दोनों ही बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं।

 

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।
 

PunjabKesari

एकता कपूर 

भारत ने दिया अपना फैसला! भारत के सबसे बड़े लीडर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई! लोग आपसे प्यार करते हैं। लव यू !! क्या जीत है! वापसी पर स्वागत है।

PunjabKesari

दीपक डोबरियाल 

एक्टर दीपक डोबरियाल ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए लिखा- 'भाजपा की विशाल जीत के लिए सारे विपक्ष को बधाई। आप सबके सहयोग के बिना ये जीत लगभग नामुमकिन थी।'

PunjabKesari

बता दें कि राजनीतिक पारी शुरू करने की योजना बना रहे एक्टर रजनीकांत ने भी मोदी को जीत पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया-'माननीय नरेन्द्र मोदी जी को दिल से शुभकामनाएं... आप ने कर दिखाया।' इसके अलावा  फिल्मकार शेखर कपूर, हंसल मेहता ने भी मोदी और भाजपा को बधाई दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News