रूपा गांगुली ने सुशांत सुसाइड केस में पूछे वो सवाल जिसने उड़ा रखी है उनकी नींद, आप भी जरूर देखें एक्ट्रेस के ये ट्वीट

7/11/2020 9:33:49 AM

मुंबई: जब से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर आई है तब से ही लोग काफी हैरान है। हर कोई जानना चाहता है कि हमेशा हंसते रहने और मुश्किलों से लड़ने की नसीहत देने वाले सुशांत के दिल में ऐसा कौन-सा गम था जिसने उन्हें सुसाइड जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। सुशांत के साथ हुई इस घटना से वह बुरी तरह परेशान हैं और लगातार सुशांत को लेकर वह सोशल मीडिया पर आवाज उठा रही हैं।

PunjabKesari

 

एक्टर के निधन की  खबर ने कइयों की नींदें उड़ा रखी हैं और इनमें से ही एक हैं एक्ट्रेस रूपा गांगुली।रूपा गांगुली आए दिन ट्वीट कर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसी बीच एक बार फिर रूपा गांगुली ने ट्विटर पर सुशांत को लेकर ढेर सारे पोस्ट कर डाले हैं। उन्होंने इन ट्वीट में कई अनसुलझे सवाल लिखे हैं और कहा है कि ये वो सवाल हैं जिन्होंने उनकी नींद उड़ा रखी है।

PunjabKesari

 

इसी के साथ खुद को सुशांत का फैन भी बताया है। उन्हें इस घटना के पीछे मामला कुछ और ही लग रहा, जिसे अब तक खुदकुशी बताया जा रहा है और यह बात वह कई बार कह चुकी हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'एक चीज जो ज्यादातर लोगों को हजम नहीं हो रही कि कोई इतना डेडिकेटेड एक्टर अपनी जिंदगी को इतनी आसानी सें खत्म कैसे कर सकता है। इस सवाल का जवाब अब भी अधूरा है।' इसी के साथ उन्होंने खुद को सुशांत का फैन बताया है।

PunjabKesari

 

दूसरा सवाल

उन्होंने आगे लिखा है- 'सोशल मीडिया इंटरेस्टिंग जगह है जहां किसी को बहुत सारी जानकारियां मिल सकती हैं। मुझे भी बहुत सारी जानकारियां मिली हैं। खासकर ये सच्चे फैंस मेरी तरह ही इन सवालों पर रिएक्ट कर रहे हैं, जो अब तक अनसुलझे ही हैं।'

PunjabKesari

 

तीसरा ट्वीट

उन्होंने कहा- 'उनका सपना और उनकी महत्वाकांक्षाएं भी वही थीं जैसा कि बेहतर बनने के लिए हर इंडियन मेहनत करता है। क्या हमें ऐसे सपने देखने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए या अपने बच्चों को नहीं देखने देना चाहिए इस डर से कि किसी अनजान ताकतों के बीच फंस न जाए? इस सच को बाहर लाना जरूरी है।'

 

PunjabKesari

चौथा ट्वीट 


उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है-'नेपोटिज्म अलग-अलग क्षेत्रों में रिश्तेदारों के साथ पक्षपात पर आधारित है। क्या यह सच में इतनी अच्छी बात है कि किसी का भविष्य खराब कर दे? '

PunjabKesari

पांचवा ट्वीट

'लोग और पीआर फेक न्यूज और पेड न्यूज चला रहे। प्लीज, ऐसा मत सोचिए कि हम आम लोग बेवकूफ हैं और आपकी काल्पनिक बातों में पड़ जाएंगे। सच सामने आएगा। हमने एक बेटा खोया है।'

PunjabKesari
 

छट्ठा ट्वीट


रूपा गांगुली ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है- 'बॉलीवुड का मतलब केवल मुंबई नहीं है। यह हमारे देश का गर्व है। यदि इंडस्ट्री के हम साथी प्रफेशनल्स सीबीआई जांच के लिए साथ आगे आएंगे तो हमें इस बारे में जल्द पता लगेगा जो हम सबके लिए जरूरी है।'

 

PunjabKesari

उन्होंने ट्वीट में लिखा है- 'ये वो सवाल हैं जो हमें सोने नहीं दे रहे। इन सवालों ने एक सच्चे फैंस की नींद उड़ा दी है।'

PunjabKesari

 

उन्होंने सुशांत की हाइट, सीलिंग फैन की हाइट और इस वजह से पंखे से लटकने की असंभवानाओं पर लिखते हुए मामले में सीबीआई जांच की एक बार फिर से डिमांड की है।

 

 

PunjabKesari

उन्होंने लिखा है- 'एक और सवाल, जब चाबी कम्प्यूटराइज्ड थी तो उन्होंने चाबी बनाने वाले को कैसे बुलाया गया, जिसने इतनी आसानी से और इतनी जल्दी बना भी दिया।'

PunjabKesari

इसके साथ ही रूपा गांगुली ने महाराष्ट्र के सीएम, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते लिए लिखा-'उनके इलाज वाले पेपर्स वहीं उनके पास पड़े थे। कोई अपने मेडिकल डॉक्युमेंट्स ऐसे क्यों रखेगा?'

PunjabKesari

 

कमजोर दुपट्टे से खुदकुशी पर उठाया सवाल 

उन्होंने अपने ट्वीट में उस कमजोर दुपट्टे से खुदकुशी पर भी सवाल उठाया है और लिखा है कि इंटरनेट पर नजर आईं तस्वीरें इस बात का सबूत हैं यह किसी रस्सी से किया गया है।

PunjabKesari

रूपा गांगुली ने लिखा-'क्या हम उनकी बॉडी की उंगलियों को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचे हैं?'

PunjabKesari

बता दें कि रूपा गांगुली लगातार सुशांत के सुसाइड के बाद से ट्विटर पर एक्टिव हैं। वह लगातार उनके लिए सीबीआई डजांच की मांग कर रही हैं। सुशांत ने पिछले महीने 14 जून को खुदकुशी की थी। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उनके लिए सीबीआई जांच की डिमांड कर रहे, क्योंकि उनके बहुत सारे फैन्स को लग रहा है कि उन्होंने खुदकुशी नहीं की है बल्कि यह एक प्लांड मर्डर है। वहीं मुंबई पुलिस लगातार इस मामले में लोगों से पूछताछ में जुटी है। अब तक सुशांत के परिवार, संदीप सिंह, रयूमर्ड गर्लफ्रेंड रेहा चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, संजय लीला भंसाली समेत कई लोगों से पूछताछ हो गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News