कोरोना के बीच वेकेशन गए स्टार्स ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें तो भड़की सेलिब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर,बोलीं-''मास्क पहनो यह फैशन वीक का वक्त नहीं''
4/21/2021 3:30:45 PM

मुंबई: कोरोना काल के बीच कई स्टार्स देश के बाहर फैमिली और फ्रेंड्स संग हाॅलीडे एंजाॅय कर रहे हैं। ये स्टार्स आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। कोरोना के बीच स्टार्स का यूं वेकेशन एंजाॅय करना लोगों को रास नहीं आ रहा है। आम जनता ही नहीं ये स्टार्स कई सेलिब्रेटीज के भी निशाने पर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस श्रुति हासन ने वेकेशन पर गए स्टार्स पर अपनी राय रखी थी।
वहीं अब सेलिब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर ने मालदीव और गोवा जैसी जगहों पर जाने वेकेशन एन्जॉय करने पर निशाना साधते हुए अपने पोस्ट में लिखा था-'आप सभी मालदीव और गोवा और अन्य आलीशान जगहों पर छुट्टियां मना रहे है लेकिन याद रखें यह आपके लिए छुट्टी है। यह एक भयानक महामारी का दौर है, तो एक असंवेदनशील बेवकूफ मत बनो और अपनी प्रिविलेज्ड लाइफ की तस्वीरें मत पोस्ट करो। '
उन्होंने आगे लिखा-'आप न केवल दिमागी रूप से बल्कि पूरी तरह से अंधे और बहरों के रूप में नजर आ रहे हैं। यह आपके इंस्टाग्राम नंबरों को बढ़ाने का वक्त नहीं यह कदम बढ़ाने और मदद करने का वक्त है या यदि आप कुछ नहीं कर सकते हैं, तो चुप रहो और घर पर रहो या अपने हॉलिडे होम में चुप रहो ... मास्क पहनो। तस्वीरें नहीं। यह फैशन वीक या किंगफिशर कैलेंडर वक्त नहीं है!'
इसके अलावा मशहूर लेखिका शोभा डे भी उन लोगों पर भड़कीं जो कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव जैसे जगह पर जाकर वेकेशन एन्जॉय करने जा रहे हैं। शोभा डे ने रोहिणी अय्यर द्वारा लिखे गए नोट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा-अपनी तस्वीरों को दिखाना बेहदूगी है। आप खुशनसीब हैं अगर आप इस बुरे वक्त में इस तरह के ब्रेक पा सकते हैं लेकिन सब पर एक एहसान करो ... इसे निजी रखो।
हाल के दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां मालदीव में छुट्टी मनाने के लिए पहुंची हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह, जान्हवी कपूर और उनके दोस्त, दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के नाम शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान-समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए साबित हुई दोधारी तलवार

नहीं टिकता हाथ में पैसा तो घर में इन Vastu Rules का रखें ध्यान

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी