कमल हासन और रजनीकांत का सम्मान करता हूं, जरूरी नहीं कि वोट उन्हें दूंगा : प्रकाश राज

11/13/2017 9:53:07 AM

 मुंबई: एक्टर प्रकाश राज का कहना है कि कमल हासन, रजनीकांत और कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र का कलाकार के तौर पर वह सम्मान करते हैं। इसका यह मतलब नहीं कि वह उन्हें नेता के तौर पर भी स्वीकार करेंगे। 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि राजनीतिक दलों को जनता के सामने उनके प्रतिनिधियों के तौर पर खुद को साबित करना होगा। अभिनेता के तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मैं उनके लिए वोट दूंगा। उन्हें यह दिखाना होगा कि वे हमारी संस्कृति, समस्याओं को कितना समझते हैं। इस पर किस तरह से प्रतिक्रिया करते हैं।' 

कमल हासन द्वारा गठित किए जाने वाले राजनीतिक संगठन में खुद के शामिल होने की अफवाहों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त राजनीति उनके एजेंडा में नहीं है। आगे वह उन्होंने कहा, 'मैंने बार-बार कहा है कि मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रहा। इस वक्त, राजनीति में शामिल होना मेरा एजेंडा नहीं है।'

राज ने यह आरोप भी लगाया कि उनके वाणिज्यिक विज्ञापनों को प्रसारित होने से हाल ही में प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि विज्ञापन कंपनी ने उन्हें बताया कि उनका नाम एक विवाद में है इसलिए इसे प्रसारित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यहां तक कि बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान और आमिर खान ने भी अतीत में इसी तरह की स्थिति का सामना किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News