नशे की हालत में मारपीट के मामले में कोर्ट पहुंची रवीना टंडन, वीडियो शेयर करने वाले पर लगाया मानहानि का आरोप

6/14/2024 5:14:08 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले दिनों रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन पर नशे में धुत होकर महिलाओं से मारपीट करने के आरोप लगाए गए थे। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने पर एक्ट्रेस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था और सारे आरोप झूठे निकले थे। वहीं, मामले में पुलिस ने रवीना को क्लीन चिट भी दे दी थी। वहीं, अब इस मामले में एक्ट्रेस कोर्ट पहुंच गई है और वीडियो शेयर करने वाले पर मानहानि का आरोप लगाया है।


 

रवीना टंडन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कानूनी कदम उठाने की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रवीना टंडन ने पत्रकार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया और उन्होंने 12 जून को उसे नोटिस भी भेज दिया है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News