रणबीर-आलिया ने फिर खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, दो महीने में ली दूसरी गाड़ी की डिलीवरी

6/4/2024 11:32:13 AM

मुंबई. बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कभी अपने काम तो कभी फैमिली संग आउटिंग को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कपल अपने लग्जरी शौक के लिए भी जाने जाते हैं और इस वजह से भी कई बार खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में रणबीर-आलिया ने एक चमचमाती कार खरीदी है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

PunjabKesari
 
सोमवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर नई कार की डिलिवरी हुई। कपल की नई गाड़ी का वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि, इस दौरान कपल गाड़ी में बैठा नजर नहीं आ रहा।

 

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

बता दें, रणबीर और आलिया ने लेक्सस एलएम एक हाइब्रिड एमयूवी कार रखीदी है, जिसकी कीमत 2, 50 करोड़ से ज्यादा है।

PunjabKesari

इससे पहले एक्टर ने अप्रैल में ब्लू कलर की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News