रमेश सिप्पी को मिलेगा पहला राज कपूर पुरस्कार

2/14/2018 12:43:54 AM

मुंबईः फिल्म 'शोले' और 'बुनियाद' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी को पहला 'राज कपूर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन सिनेमा' प्रदान किया जाएगा। अधिकारिक तौर पर सोमवार को यह घोषणा की गई। विश्व बैंक, यूनिसेफ, यूएससी, एननबर्ग नॉर्मल लियर सेंटर, हॉलीवुड हेल्थ एंड सोसाइटी, सिनेपोलिस फाउंडेशन और सीएमएस जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर एशियन सेंटर फॉर एंटरटेंमेंट एजुकेशन्स (एसीईई) द्वारा स्थापित 'राज कपूर ट्राफी' का अनावरण यहां बुधवार को किया जाएगा।

 

एसीआईई की सह-संस्थापक विंता नंदा ने कहा, "स्वतंत्र भारत के सर्वोत्कृष्ट शोमैन, राज कपूर की याद में वैश्विक पुरस्कार शुरू किए जा रहे हैं। वह मुख्यधारा और लोकप्रिय मनोरंजक सिनेमा के दुर्लभ फिल्मकार थे, जिसे उन्होंने समकालीन सामाजिक संदर्भो में रचा।"

 

उन्होंने कहा कि सिप्पी (71) को मुंबई में एसीईई के कार्यक्रम के द्विवार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन, 'इलेवेट 2के18' में सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News