''न तो ये समय स्ट्रेट है और न ही मैं'' प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर के इस पोस्ट को देख उठे उनके बाईसेक्शुअल होने के कयास
6/5/2021 12:56:26 PM

लंदन: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनेके एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर ऐसी खलखबी मचा दी कि अब सोशल मीडिया पर उनके लैंगिक रुझान को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं। सोफी टर्नर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा-'न तो ये समय स्ट्रेट है और न ही मैं।'
इस पोस्ट पर 'गे प्राइड', 'बाय प्राइड' भी लिखा हुआ था और साथ में इंद्रधनुष भी बना था। इस पोस्ट में जिस बात ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया वो था 'हटो मैं गे हूं'(मूव आई एम गे) और साथ ही समलैंगिकता का झंडा भी लगा हुआ था। अब लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ सवालों की बौछार कर रहे हैं बल्कि ये अटकलें भी लगा रहे हैं कि सोफी टर्नर ने अपनी लैंगिकता को लेकर खुलासा किया है।
दरअसल, अमेरिका में जून महीने में एलजीबीटी कम्युनिटी को प्राइड महीने के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें कई स्टार्स ने सहयोग देते हैं। सोफी टर्नर ने भी प्राइड महीने का जश्न मनाते हुए ये पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद वो खुद सवालों के घेरे में आ गईं।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब सोफी अपने किसी स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में आईं हैं। साल 2019 में रोलिंग स्टोंस को दिए एक इंटरव्यू में सोफी ने कहा था-'मैंने पूरी जिंदगी अकेले रहने के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है। मुझे लगता है कि एक बार आपको सही इंसान मिल जाता है तो आपको पता चल जाता है। मेरी उम्र से ज्यादा मेरी आत्मा की उम्र है। मैं कई लड़कों और लड़कियों से मिल चुकीं हूं। मुझे महसूस नहीं होता मैं 22 साल की हूं। मुझे 27 या 28 साल का एहसास होता है। हर कोई प्रयोग करता है। मैं आत्मा से प्यार करती हूं, मुझे किसी जेंडर से प्यार नहीं है।'
सोफी टर्नर की फिल्मों की बात करें तो गेम ऑफ थ्रोंस और X-Men’ जैसी बड़ी फिल्म में अपने अद्भुत काम का प्रदर्शन कर चुकी हैं। ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोफी टर्नर ने साल 2019 में जो जोनस संग लॉस वेगस में शादी की थी। इनकी एक बेटी भी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौके पर मौत... युवती की हालत गंभीर
