53 की उम्र में हुआ ब्रिटिश पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का निधन

12/27/2016 2:29:14 PM

मुंबई: 'वैम' एलबम से पॉपुलर हुए ब्रिटिश पॉप सिंगर माइकल जॉर्ज का 25 दिसंबर को निधन हो गया। माइकल रविवार को ऑक्सफोर्डशायर स्थित अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने उनकी मौत को फिलहाल संदिग्ध माना है। माइकल के मैनेजर लिपमैन के मुताबिक उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

बता दें कि 25 जून 1963 को जन्में जॉर्ज माइकल का असली नाम जॉर्जियोस किरियाकोस पनाईओटोऊ था। 1980 के दशक में जॉर्ज ने अपने स्कूल के दोस्त एंड्रयू रिजेले के साथ मिलकर 'व्हाम!' बैंड बनाया। माइकल के करीब चार दशक लंबे करियर में आठ करोड़ रिकॉर्ड बिके। साल 1988 में उन्हें ‘आई न्यू यू आर वेटिंग’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड भी मिला। माइकल के पॉपुलर एलबम में फेथ, लिसेन विदाउट प्रीज्यूडाइस, ओल्डर, सौंग्स फॉर्म द लास्ट सेंचुरी और पेशेंस शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News