''पद्मावती'' पर इस डायरेक्टर ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- भायनक है...

11/24/2017 1:37:30 AM

मुंबईः फिल्म 'पद्मावती' विवाद को लेकर फिल्म 'पीहू' के डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने प्रतिक्रिया दी है। गोवा में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में कापड़ी ने कहा, 'पद्मावती को लेकर जो कुछ हो रहा है, वह वास्तव में चिंताजनक है। यह आम नागरिकों और फिल्मकारों के लिए भयावह है। अगर हम एक राष्ट्र के रूप में एक महान फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं तो सचमुच मैं भविष्य को लेकर चिंतित हूं। सरकार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करनी चाहिए।' 

 

कापड़ी ने कहा, 'क्या अच्छा, क्या बुरा, यह तय करने के लिए एक सेंसर बोर्ड है। करणी सेना सहित सभी को इसकी गरिमा का सम्मान करना चाहिए लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। ऐसा ना हो तो फिर हमें सेंसर बोर्ड को ही बंद कर देना चाहिए।' 

 

इस तरह के विरोध प्रदर्शन से निपटने का रास्ता क्या है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार एक कठिन स्थिति में है। सरकार इस तरह के कृत्यों को संभालने में सक्षम है। मुझे लगता है कि सरकार को एक स्टैंड लेना चाहिए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए।' गौरतलब है कि समाज के कुछ लोग कानून को हाथ में लेकर तरह तरह के बयान दे रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News