बेटे रणबीर और बेटी ऋद्धिमा के साथ नहीं रहना चाहती नहीं नीतू कपूर, कहा- मुझे मेरी प्राइवेसी पसंद

5/14/2021 9:00:40 AM

मुंबई. एक्ट्रेस नीतू कपूर ने पिछले साल 30 अप्रैल 2020 को पति ऋषि कपूर को खो दिया था। ऋषि कपूर को गए हुए साल हो गया है। नीतू और ऋषि के दो बच्चे बेटा रणबीर कपूर और बेटी ऋद्धिमा कूपर है। ऋषि के जाने के बाद भी नीतू घर में अकेली ही रहती है। वह अपने बच्चों के साथ नहीं रहती है। हाल ही में नीतू ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। 

PunjabKesari
नीतू ने कहा- 'मैं चाहती हूं कि वो अपनी जिंदगियों में बिजी रहें। मेरे दिल में रहो, मेरे सिर पर मत चढ़ो। पैनडेमिक के दौरान जब ऋद्धिमा मेरे साथ थी तो मैं एक साल तक बहुत तनाव में थी क्योंकि वो वापस नहीं जा पा रही थी। मैं बैचेन हो जाती थी, मैं उससे कहती थी तुम जाओ, भरत अकेला है। मैं वाकई उसे दूर भेज रही थी, क्योंकि मुझे मेरी प्राइवेसी पसंद है और मैं ऐसा ही जीवन जीने की आदी हूं।'

PunjabKesari
नीतू ने आगे कहा- 'मुझे याद है जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन जा रही थी तो मैं रोया करती थी। अगर कोई उससे मिलकर गुडबाय भी कहने आता था तो मैं रोने लगती थी।  लेकिन कई साल बाद जब रणबीर गया तो मैं नहीं रोई। इस पर रणबीर ने मुझे कहा- मां तुम मुझे प्यार नहीं करतीं। लेकिन ऐसा नहीं था, तब तक मैं अपनी लाइफ में बच्चे के बिना रहना सीख गई थी। इसलिए जब दोबारा यही हुआ तो मैं तैयार थी। मेरा मानना है कि जब वे विदेश में थे तो मैं अकेले रहना सीख गई थी।'

PunjabKesari
नीतू ने इसके अलावा कहा- उनकी अपनी जिंदगी है। मुझे अच्छा लगता है जब वे आते हैं लेकिन मैं ये चाहती हूं कि वे अपने घर वापस चले जाएं। मैं उनसे कहती हूं कि मुझसे रोज मत मिलो लेकिन टच में रहो। मैं नहीं चाहती कि वे हर समय मेरे इर्द-गिर्द रहें। मैं बहुत इंडिपेंडेंट हूं। मुझे ऐसी ही जिंदगी पसंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News