मशहूर संगीतकार खय्याम ने दुनिया को कहा अलविदा,पीएम मोदी से लेकर बिग बी तक ने दी श्रद्धांजलि

8/20/2019 8:59:27 AM

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री ने सोमवार यानि 19 अगस्त को अपना एक अनमोल सितारा खो दिया। खय्याम के नाम से मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी का सोमवार रात करीब 9:30 बजे मुंबई के सुजॉय अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 92 साल के थे और कुछ समय से फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खय्याम ने ‘कभी-कभी, हीर-रांझा और ‘उमराव जान’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। खय्याम के निधन से फिल्म जगत से लेकर राजनीति गलियारे तक शोक की लहर है। अमिताभ बच्चन से लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। 

PunjabKesari

 

 

अमिताभ बच्चन


 अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदना लिखा-'मेरी फिल्मों के साथ तमाम फिल्मों में यादगार संगीत देने वाले खय्याम साहब के निधन से हूं दुखी।'

 

PunjabKesari

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा- 'भारत हमेशा कुछ अच्छी यादें देन के लिए खय्याम साहब को आभारी रहेगा। उन्हें आने वाले कलाकारों का समर्थन करनेके लिए भी याद किया जाएगा। उनका निधन अत्यंत दुखद है। ” 

PunjabKesari

 

लता मंगेशकर 

लता मंगेशकर ने लिखा कि खय्याम एक दयालु दिल वाले महान संगीतकार थे। उसने कहा कि उनके निधन के साथ संगीत का एक युग समाप्त हो गया। उन्होंने लिखा-'महान संगीताकर और बहुत नेक दिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे।

PunjabKesari

 

ये सुनकर मुजे इतना दुखा हुआ है जिसे मैं बयान नहीं कर सकती। उनके निधन के साथ संगीत का एक युग समाप्त हो गया। (दयालु दिल वाले एक महान संगीतकार, खय्याम साहब अब हमारे साथ नहीं हैं। यह सुनकर मैं दुखी हूं, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। खय्याम साहब के साथ, संगीत का एक युग समाप्त हो गया है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।

PunjabKesari

 

जावेद अख्तर 

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा-'खय्याम साहब महान संगीत निर्देशक का निधन हो गया है। उन्होंने कई सारे बेहतरीन गीत दिए हैं, लेकिन उन्हें अमर बनाने के लिए केवल एक ही था 'वो सुबह  कभी तो आएगी।'

PunjabKesari

 

खय्याम के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 1953 में फुटपाथ फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। साल 1961 में आई फिल्म शोला और शबनम में संगीत देकर खय्याम साहब को पहचान मिलनी शुरू हुई।

PunjabKesari

खय्याम आखिरी खत, कभी-कभी, त्रिशूल, नूरी, बाजार, उमराव जान और यात्रा जैसी फिल्मों में धुनें दे चुके हैं। वहीं अपने शानदार काम के लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड भी मिले हैं।

PunjabKesari

 

उन्हें साल 2007 में संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड और साल 2011 में पद्म भूषण जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है। वहीं कभी-कभी और उमराव जान के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड और उमराव जान के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News