2 साल पहले आप हमें छोड़कर चले गए..पति की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं मंदिरा बेदी, बोलीं-हम आपको रोज याद करते हैं
6/30/2023 3:25:23 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 30 जून, 2021..वो मनहूस दिन, जिसने एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की हंसती खेलती दुनिया को उजाड़ कर रख दिया। ठीक आज ही के दिन दो साल पहले मंदिरा के पति राज कौशल इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। पति के निधन से टूटी एक्ट्रेस ने खुद को किस तरह संभाला, ये उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। आज दिवंगत पति की दूसरी पुण्यतिथि पर मंदिरा ने पुरानी यादें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख हर किसी का दिल पसीज रहा है।
मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति राज और बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसकी शुरुआत में एक नोट आता है, जिसपर लिखा है- ''2 साल पहले आप इस दिन हमें छोड़कर गए थे। हम आपको मिस करते हैं।''
इस वीडियो को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा- ''बीते 2 साल से हम आपको हर रोज याद करते हैं। जिंदगी में आपकी मौजूदगी आपका उत्साह, आपका प्यार भरा दिल, हम हर रोज याद करते हैं।''
इस वीडियो को देखने के बाद मंदिरा बेदी के फैंस उनके साथ हमदर्दी जता रहे हैं और अकेले दो बच्चों की परवरिश करने पर उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।
बता दें, मंदिरा बेदी के पति राज कौशल पेशे से एक फिल्ममेकर थे। 30 जून 2021 को अचानक कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हो गई थी। मंदिरा और राज ने 1999 में शादी की थी और 2011 में एक बेटे के पेरेंट बने। इसके अलावा उन्होंने साल 2020 में तारा नाम की एक बच्ची को गोद भी लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान

शिमला के संजौली इंजनघर में दोमंजिला मकान में लगी आग, 15 कमरे जले, एक झुलसा