हॉस्पिटल में एडमिट हैं Malaika Arora के पिता, मां का हाथ थामें अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
7/7/2023 9:35:01 AM

मुंबई। मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को ही बड़े अच्छे से हैंडल करतीं हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी मां और बहन के साथ टाइम स्पैंड करती नजर आतीं हैं। ऐसे में अब खबर सामने आईं है कि एक्ट्रेस के पिता की तबीयत खराब होने के कारण वे हॉस्पिटलाइज्ड हैं। बीते वीरवार को एक्ट्रेस को उनकी मां के साथ हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया।
भरी बारिश में मलाइका अपनी मां का हाथ थामें हॉस्पिटल से बाहर आती स्पॉट हुईं। मां-बेटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट और ब्राउन लोअर पहना हुआ है और उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। वीडियो में एक्ट्रेस थोड़ी जल्दबाजी में नजर आ रहीं हैं। हालांकि मलाइका या उनके परिवार के तरफ से अभी तक पापा की तबीयत को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस उनके पिता के ठीक होने की दुआएं मांग रहें हैं। मलाइका अरोड़ा अपने पर्फेक्ट फिगर और दमदार डांस के लिए जानी जाती हैं। ‘छैंयां-छैंयां’ फेम मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।