सुशांत केस पर बोले कृष्णा अभिषेक- ''इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे, अब शांत हो गए हैं''

9/1/2020 10:06:11 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी पूछताछ कर रही हैं। सुशांत सुसाइड केस में जो भी शक के घेरे में आ रहा है सीबीआई उससे लंबी पूछताछ कर रही हैं। हाल ही में काॅमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने इस मामले में अपनी राय रखी। कृष्णा अभिषेक ने सुशांत के निधन को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए वेकअप काॅल बताया। इसके अलावा उन्हें लगता है कि इसके बाद से मेंटल हेल्थ पर भी फोकस किया जा रहा है।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में काॅमेडियन ने कहा- 'इस हादसे से पता चलता है कि मेंटल हेल्थ कितनी महत्वपूर्ण होती है नहीं तो आप कैसे काम करेंगे। सुशांत के निधन के बाद लोग अपना ध्यान रख रहे हैं।' कृष्णा ने आगे कहा- 'पहले लोग गलत तरह से बिहेव करते थे। वो सोचते थे कि मैं ही हूं इस दुनिया में, लेकिन अब वह शांत हो गए हैं। इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे, लेकिन अब शांत हो गए हैं।'

PunjabKesari

इससे पहले सुशांत के निधन पर कृष्णा ने कहा था-'जब मुझे सुशांत के निधन की खबर मिली तो मैं बहुत रोया। वह मेरा दोस्त था। हम दोनों ने साथ में डांस शो में हिस्सा लिया था। वह बहुत ही टैलेंटेड था। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने यह सही नहीं किया क्योंकि बहुत सारे यंग लोग उन्हें अपना आइडल मानते थे। सब उन्हें फॉलो करते थे। मैं यही आशा करता हूं कि इससे उन पर कोई असर ना पड़ा हो। मैं बस यही दुआ करूंगा कि इस हादसे के बाद वे अपना सपना पूरा करने से डरे नहीं।'

PunjabKesari

नेपोटिज्म को लेकर कही थी ये बात 

कृष्णा ने कहा था- 'हां, मैं गोविंदा का भांजा हूं, लेकिन वह नहीं आते मेरे लिए काम करने। मुझे खुद काम करना पड़ता है। हां वह मुझे काम दिलवा सकते हैं, लेकिन उसके बाद मुझे अपने टैलेंट से काम करना होगा। इसमें नेपोटिज्म कहीं नहीं आता'। कृष्णा ने यह भी कहा कि परिवार का ब्रैकग्राउंड कभी किसी एक्टर का भविष्य नहीं तय कर सकता। काम की बात करें तो कृष्णा इन दिनों काॅमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा में नजर रहे हैं। इस शो में वह सपना का किरदार निभा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News