67 की उम्र में किया था 12 साल के बच्चे का रोल, जानिए अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने वाले 5 रोल

10/11/2019 12:15:56 PM

बॉलीवुड तड़का डेस्क। बॉलीवुड के शहंशाह उर्फ़ अमिताभ बच्चन का जन्म इंकलाब श्रीवास्तव के रूप में 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ। पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन और मां तीजी बच्चन के बेटे थे, तो टैलेंटेड होना तो स्वाभाविक था। इसलिए एक्टर, फिल्म मेकर, टेलीविजन होस्ट, पार्ट टाइम सिंगर और Ex पोलिटिशियन, अमिताभ ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीते हैं। बेस्ट एक्टर के रूप में चार नेशनल फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर अवार्ड, पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और नाइट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर के बाद हाल ही उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड भी मिला है। 

PunjabKesari, Amitabh Bachchan Images

सीनियर बच्चन की एक्टिंग स्किल किसी से छुपी नहीं है। 70 के दशक की फ़िल्मों सात हिंदुस्तानी, आनंद, परवाना, रेशमा और शेरा के बाद हाल की फ़िल्मों बदला, पिंक, सरकार 3 और अब अपकमिंग रिलीज़ ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन फिर से एक्टिंग से धूम मचाने को तैयार हैं। अपने काम और प्रोफेशन के लिए समर्पित, एक्सपीरिएंस एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर में कुछ आउट-ऑफ-द-बॉक्स किरदार किए हैं। आइए आपको बताते हैं, उनके द्वारा निभाए गए कुछ अनट्रेडिशनल किरदार :

ब्लैक-

PunjabKesari, Amitabh Bachchan Images

इस फिल्म में बिग बी द्वारा निभाए गए किरदार को सबसे कठिन किरदारों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में अमिताभ ने देबराज सहाय नाम के टीचर का रॉल किया है, जो अल्जाइमर से पीड़ित है और एक अंधी, बहरी और गूंगी लड़की का टीचर है। एक्टर ने इस फिल्म के लिए अपना दूसरा नेशनल अवार्ड जीता।

पा-

PunjabKesari, Amitabh Bachchan Images

बेटे अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ फिल्म पा में अमिताभ ने 12 साल के बच्चे का रॉल किया था, जो प्रोजेरिया नाम की दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित है। इस भूमिका के लिए अमिताभ को बेस्ट एक्टर के लिए अपना तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 5 वां फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

पिंक-

PunjabKesari, Amitabh Bachchan Images

पिंक तीन लड़कियों पर केंद्रित फिल्म थी, जो यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले में क़ानूनी लड़ाई लड़ रही हैं, अमिताभ ने इस फिल्म में एक रिटायर्ड वकील की भूमिका निभाई, जो पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों के खिलाफ इन लड़कियों की ओर से केस लड़ने का फैसला करता है।

पीकू-

PunjabKesari, Amitabh Bachchan Images

अमिताभ बच्चन इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के पिता बने थे। फिल्म की कहानी एक सनकी बूढ़े पिता की है, जो पुरानी कब्ज से पीड़ित है। इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते ने कई दिल जीते। इस फिल्म से अमिताभ को बेस्ट एक्टर का चौथा नेशनल अवार्ड मिला।

सरकार-

PunjabKesari, Amitabh Bachchan Images

राम गोपाल वर्मा की 'सरकार' फ्रैंचाइज़ी ने एक्टर की डार्क साइड रूप को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया। फिल्म में अमिताभ बच्चन को सुभाष नागरे की भूमिका में दिखाया गया है, जिन्हें सरकार के रूप में जाना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Akash sikarwar


Recommended News

Related News