90 के दशक के प्रसिद्ध कथक डांसर पंडित वीरू कृष्‍णा का निधन,प्रियंका से लेकर लारा ने जताया शोक

9/8/2019 11:03:25 AM

मुंबई: फेमस डांस मास्टर और एक्टर पंडित वीरू कृष्णन का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे बाॅलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। वह ऐसे कथक डांसर थे, जिनसे बॉलीवुड के कई सितारों जैसे जूही चावला, कैटरीना कैफ, करणवीर बोहरा ने डांस सीखा था। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा

 

प्रियंका चोपड़ा ने वीरू कृष्णन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा-'आपने मुझे डांस सिखाया। डांस के प्रति आपका रुझान और समर्पण बहुत प्रभावित करने वाला था। इतना कि हमने आपसे कथक के अलावा भी बहुत कुछ सीखा। आप हमेशा याद किए जाएंगे गुरुजी।'

 

 

View this post on Instagram

I'm really sad to state that my darling Guruji #panditvirukrishnan has left for his heavenly abode... I was going to put up a post on teachers day thanking him and other teachers, little did I know that this angel will leave his body and I will never get to see him. We have learnt so much from him. Teachers like him were very few. @bombaysunshine and I were just talking today in the morning that we would @twinbabydiaries for Kathak next time they were in India. This is a great loss for all of us. But I know he is in a happier place. #GURUDEVKIJAIHO

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on

करणवीर बोहरा ने उनके साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा, "मुझे ये लिखते हुए बहुत दुख रहा है कि मेरे प्यारे गुरुजी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं। मैं टीचर्स डे पर उनके लिए एक पोस्ट लिखने जा रहा था ताकि उनका और बाकी टीचर्स का आभार प्रकट कर सकूं।" बता दें कि करणवीर बोहरा को भी पंडित जी ने नृत्य सिखाया था।

PunjabKesari

अथिया शेट्टी

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'हे भगवान, ये सुनकर चकित हूं और बहुत दुखी हूं।अथिया ने लिखा-'आपकी आत्मा को शांति मिले गुरुजी। हमें सिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मेहनती, अनुशासित और कथक की कला से सच्चा प्रेम।'

 

PunjabKesari

लारा दत्ता

 

नवनीत निशान

वहीं फिल्‍म 'राजा हिंदुस्‍तानी' में उनके साथ नजर आई एक्‍ट्रेस नवनीत निशान ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा-टमेरे प्रिय वीरू कृष्‍णा, ईश्‍वर आपकी आत्‍मा को शांति दे.. मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि आप हमेशा के लिए हमें छोड़ कर चले गए हैं। आप सिर्फ एक महान कथक डांसर ही नहीं थी बल्कि एक शानदार कहानीकार थे.. मैं आपको हमेशा याद करूंगी मेरे दोस्‍त..।'


बता दें कि अपने डांस के साथ-साथ वीरू कृष्‍णा को 90 के दशक की कई फिल्‍मों में अपने किरदारों के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्‍म 'राजा हिंदुस्‍तानी', 'इश्‍क', 'हम हैं राही प्‍यार के' और 'अकेले हम अकेले तुम' जैसी कई फिल्‍मों में उनका किरदार दर्शकों को याद आज भी याद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News