''दोस्ताना 2'': ''कार्तिक आर्यन ना बन जाएं दूसरे सुशांत सिंह राजपूत'', करण जौहर पर बरसे यूजर्स, बोले-''आ गए ना अपनी औकात पर तुम''
4/17/2021 8:42:18 AM

मुंबई: शुक्रवार को खबर आई कि अपनी दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले कार्तिक को फिल्ममेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया है।इस खबर के बाद से ही कार्तिक आर्यन सुर्खियों में हैं. कहा गया कि एक्टर के खराब रवैये के कारण ऐसा हुआ है, लेकिन प्रोडक्शन कंपनी ने इस पर भी अपनी बात रख दी है।
चाहे कंपनी ने अपमी राय रख दी है लेकिन करण जौहर की फिल्म से जिस तरह से कार्तिक आर्यन को बाहर किया गया है उसके बाद से ही मेकर्स एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं ।करण पर एक बार फिर से नेपोटिज्म का इल्जाम भी लगने लगा है। फिल्ममेकर के इस फैसले के बाद अब फैंस को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई ।
दरअसल,जब सुशांत सिंह राजपूत का जब निधन हुआ था उसके बाद नेपोटिज्म का मुद्दा खूब गरमाया था। लोगों ने करण जौहर को जमकर लताड़ा था। उस वक्त सामने आया था करण जौहर ने सुशांत को फिल्मों से बाहर निकाल दिया था और उन पर बैन भी लग दिया था।
इतना ही नहीं कुछ करण के वीडियोज भी सामने आए थे जिसमें वह सुशांत की बेज्जती करते दिखे थे,जिसके बाद से करण जौहर पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। सुशांत का नेपोटिज्म वाला मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब दोस्ताना 2 से कार्तिक को निकाल ने के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। फैंस कार्तिक आर्यन को नेपोटिज्म का शिकार बता रहे हैं।
फैंस का कहना है-'कंगना ,सुशांत के बाद कार्तिक अब करण जौहर का अगला निशाना बनें हैं। फैंस सुशांत से कार्तिक की तुलना करने लगे हैं और कह रहे हैं कि कार्तिक को जानबूझकर शिकार बनाया गया है क्योंकि वह बाहरी हैं।'
एक यूजर ने लिखा है- अगर मैं # BoycottDostona2 ट्वीट करूँ तो क्या आप मेरा समर्थन करेंगे। कार्तिक आर्यन को जीवन में सफल होने के लिए किसी करण जौहर की आवश्यकता नहीं है। देखें लोगों के ट्वीट
वहीं बढ़ते विवाद को देखकर मामले पर करण जौहर की टीम की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कार्तिक आर्यन अब दोस्ताना 2 का हिस्सा नहीं हैं। एक स्टेटमेंज जारी करते हुए कहा है कि पेशेवर परिस्थितियों के कारण हमने एक गरिमापूर्ण मौन बनाए रखने का फैसला किया है। हम कोलिन डी’कुन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर हम जल्द ही नई कास्ट के साथ घोषणा करेंगे। कृपया जल्द ही आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत