कमल हासन बोले-जेलों में जगह नहीं है, इसलिए वे गोली से खत्म करना चाहते हैं

11/5/2017 12:57:52 AM

मुंबईः वाराणसी की एक अदालत ने अभिनेता कमल हासन के खिलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने वाली टिप्पणी के खिलाफ एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

 

अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी के एसीजेएम अदालत में एक याचिका दायर कर हासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायधीश सुधाकर दुबे ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

 

कमल हासन ने शनिवार को किसानों के एक समूह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, यदि हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे हमें राष्ट्र-विरोधी करार देते हैं। वे हमें जेल भेजना चाहते हैं। चूंकि अब जेलों में तो कोई जगह खाली नहीं है, इसलिए वे हमें गोली मारकर खत्म कर देना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News