पत्नी संग अपने बिहार के गांव पहुंचे गुरमीत चौधरी, पहली बार ससुराल पहुंची देबिना बनर्जी का बच्चों संग दिखा प्यारा अंदाज
10/22/2021 1:50:56 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. छोटे परदे पर श्रीराम-सीता का किरदार निभाने वाले टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने लोगों की दिल में खास जगह बनाई है। हाल ही में गुरमीत चौधरी शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी देबीना को अपने होमटाउन बिहार के भागलपुर के गांव जयरामपुर लेकर पहुंचे। गांव पहुंचते ही वहां के लोगों ने कपल का दिल खोलकर स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।
गांव पहुंचते ही गुरमीत ने पत्नी संग खोईचा भरने की रस्म निभाई। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कपल गांव के बच्चों और लोगों के साथ पोज देता नजर आ रहा है। वहां के माहौल के बीच कपल बेहद खुश है। इस दौरान देबीना सिर पर ग्रीन दुपट्टा ओढ़े गुरमीत के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘वो आंगन जो एक समय पर बहुत लंबा और अंतहीन लगता था... जब मैं तब तक दौड़ता था जब तक मंजिल पर न पहुंच जाऊं। आज यही आंगन अंतहीन शुभचिंतकों से भरा है जो मेरे फ्रेम को भर रहे हैं। मेरे गांव जयरामपुर की तरफ से बहुत सारा प्यार।’
इसके अलावा गुरमीत चौधरी ने बिहार में पप्पू की दुकान से भी कुछ तस्वीरें शेयर की, जो बेहद दिल जीत लेने वाली है।
इन सभी तस्वीरों में एक्टर का देहाती टच देखने को मिल रहा है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें,गुरमीत चौधरी किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए बिहार में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी और बताया था कि वे वहां शूट कर रहे हैं। हालांकि वे किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, ये अभी उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है।