नए घर में शिफ्ट हुईं दिव्या अग्रवाल, मंगेतर और फैमिली संग की गृह प्रवेश की पूजा
7/27/2023 4:04:05 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' जीतने के बाद 2022 में एक लग्जरी घर खरीदा था और अब वह आखिरकार अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। ड्रीम होम में एंट्री करने से पहले एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर संग गृह प्रवेश की पूजा की, जिसमें उनका परिवार भी शामिल हुआ। दिव्या के गृह प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में दिव्या को फैमिली के साथ गृह प्रवेश पूजा करते हुए देखा जा सकता है। वह अपने मंगेतर के पास जमीन पर बैठ दोनों हाथ जोड़ पूजा करती नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो अपूर्व ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मुंबई जैसे शहर में अपना घर खरीदने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, दिव्या अग्रवाल आप पर गर्व है।
नए घर में जाने पर खुशी जाहिर करते हुए दिव्या ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुंबई के दिल में अपनी जड़ें जमा रही हूं। अपने जीवनसाथी और सबसे अच्छे दोस्त के साथ इस फ्लैट को घर में बदलने के लिए एक्साइटेड हूं। मैंने हमेशा यहां अपना घर बनाने का सपना देखा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'और यह पूरा हो रहा है, इस जीवन ने जो कुछ भी दिया है उसके लिए इससे अधिक आभारी नहीं हो सकती। मैं जो कुछ भी कर सकती हूं उससे अपने पिता को गौरवान्वित करने की कोशिश करती हूं और मुझे आशा है कि उन्हें मुझ पर गर्व है। हमारे सपनों के घर की यात्रा अब शुरू होती है।'
बता दें, दिव्या अग्रवाल ने पिछले साल बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर अपनी रिश्ता ऑफिशियल किया था। वहीं, अब जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

नोएडा: समधी की हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी हुआ बरामद

हिमाचल सरकार के एक साल का जश्न कार्यक्रम थोड़ी देर में, प्रियंका नहीं आएंगी, सुक्खू गिनाएंगे 365 उपलब्धियां

दाला में काला ! PAK में चुनाव से पहले आर्मी चीफ जनरल मुनीर गए अमेरिका, अटकलों का बाजार गर्म