"मैं उस दौर से आया हूं जब एक साल में 20-20 फिल्में करता था" : चंकी पांडे

9/17/2019 1:44:02 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। चंकी पांडे ने कई फिल्मों में हीरो और फिर कॉमिक किरदार निभाए हैं। चंकी अब फिल्मों में विलन के किरदार को निभा रहे हैं। चंकी के नेगेटिव किरदारों को क्रिटिक्स के साथ ही ऑडियंस भी काफी पसंद कर रही है। संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘प्रस्थानम' में भी उनका किरदार कुछ ऐसा ही है। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बिजनसमैन का किरदार निभाया है जो पॉलिटिक्स को कंट्रोल करता है। 
PunjabKesari
चंकी पांडे ने कहा, ‘मेरा किरदार बेहद खराब है जिसके लिए सिद्धांत और मूल्यों का कोई वैल्यू। जो भी उसके काम के लिए मना करता है, वह उसे नहीं छोड़ता है। यह एक क्रेजी कैरक्टर है। मेरी पत्नी भी लड़ाई के वक्त यह कहती भी हैं कि मेरा बुरा पक्ष घर की बजाय बड़े पर्दे पर दिखाया जाए तो बेहतर काम करेगा।''
PunjabKesari
चंकी पांडे ने कहा कि वह हमेशा विलन के किरदार पर्दे पर निभाना चाहते थे। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा,‘मैं उस दौर से आया हूं जबकि मैं, शक्ति कपूर और कादर खान एक साल में 20-20 फिल्में कर रहे थे और उनमें विलन का किरदार निभा रहे थे। साथ ही वह इतनी ही कॉमेडी फिल्में भी कर रहे थे। मैं हमेशा से सुपर विलन का किरदार निभाना चाहता था।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News