वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत से खुश हुए स्टार्स, इस अंदाज में दी बधाई

7/15/2019 11:55:35 AM

मुंबई: रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा था। पहली बार वर्ल्ड कप में सुपरओवर खेला गया। सुपरओवर में कांटे की टक्कर देकर इंग्लैंड ने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि लोगों का दिल भी जीत लिया। मैच इतना रोमांचक था कि इंग्लैंड की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों के ट्वीट्स और पोस्ट्स की बाढ़ आ गई। इंग्लैंड की जीत की खुशी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल हुए।

PunjabKesari

दरअसल, इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है और इस बात की खुशी टीम प्लेयर्स के चेहरे पर तो साफ दिखी ही, लेकिन वो खुशी भारत में भी लोगों के चेहरे पर नजर आई। अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक कई बॉलीवुड स्टार्स ने गेम का तारीफ की और इंग्लैंड को जीत की बधाई दी। 

 

PunjabKesari

 

वरुण धवन 

वरुण धवन ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-'क्या वर्ल्ड कप फाइनल था। मेरा पूरा परिवार ये देखने के लिए जगा रहा कि कौन जीतता है।' 

 

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन 

अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा पिछले कुछ दिनों में स्पोर्ट्स की दुनिया में बहुत सारे हिम्मती हारे हैं। भारत ने अच्छा खेला...न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला...फेडरर ने अच्छा खेला।

 

PunjabKesari

विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने लिखा- '700 साल पहले जिस देश में क्रिकेट का जन्म हुआ, उसने पहली बार वर्ल्ड कप जीता। इंग्लैंड को बधाई । लाजवाब मैच था ।' 

PunjabKesari

 

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- 'आज का क्रिकेट मैच शानदार था। वर्ल्ड कप जीतने के लिए इंग्लैंड को बधाई। न्यजीलैंड ने भी बहुत-बहुत अच्छा खेला। मेरे ख्याल से न्यूजीलैंड ऐसा विजेता है जिसे बस ट्रॉफी नहीं मिली।' 

 

PunjabKesari
 

अनुपम खेर 

अनुपम खेर ने लिखा-'इस वर्ल्ड कप ने तो जान ही निकाल दी।'

 

PunjabKesari

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा- 'इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता और न्यूजीलैंड ने दिल जीत लिया । दोनों ही टीम की ओर से ये एक यादगार मैच था।' 

PunjabKesari

 

करण जौहर 

करण जौहर ने लिखा- 'इंग्लैंड की कुंडली अच्छी थी और न्यूजीलैंड का गेम बहुत अच्छा था ।'

PunjabKesari

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंग्लैंड को बधाई देते हुए लिखा- 'क्या गज़ब का मैच था। दोनों तरफ से बेहद गंभीर, क्रेजी, पागल, भावुक।'

PunjabKesari

 

अनुराग कश्यप

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप इंग्लैंड की जीत से खुश नजर नहीं आए। अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, बेतुके नियमों की वजह से इंग्लैंड विनर बन गया। लेकिन असली विनर न्यूजीलैंड है।

 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News