''सोनचिरैया'' के दो साल पूरे होने पर भूमि ने सुशांत संग शेयर की behind the scene की तस्वीरें, बोली ''तुम्हारी प्रतिभा को पीढ़ियां याद करेंगी’

3/2/2021 11:13:25 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सोनचिरैया' ने बीते सोमवार अपनी रिलीज के दो साल पूरे किए। इस मौके पर उन्होंने अपनी कई यादगार तस्वीरें शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


भूमि पेडनेकर ने लिखा 'मेरी सोनचिरैया की यात्रा, एक इंसान के रूप में इस फिल्म ने मुझे बदल दिया, इसने मुझे हौसला और मजबूती दी। इसने मुझे बहादुर और स्वार्थहीन बनाया। इन तस्वीरों के जरिए आप भी जान जाएंगे ऐसा क्यों है।'

PunjabKesari


सुशांत संग बिहाइंड द सीन की तस्वीरें शेयर कर भूमि ने एक्टर को भी याद किया। एक तस्वीर में वह एक्टर संग नाव पर बैठी नजर आ रही हैं। वहीं एक में दोनों धूप में छाता लिए बैठे दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari


सुशांत को याद करते हुए भूमि ने लिखा 'आखिर में कहना चाहती हूं कि हम सुशांत को याद करते हैं। मुझे याद है कि स्क्रीनिंग के बाद हम दोनों खुद को रोने से रोक नहीं पाए थे। हम इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत अभिभूत और आभारी थे। एक परिवार और कई जन्मों का अनुभव। सोनचिरैया की भूमिका निभाने वाली छोटी बच्ची खुशिया और सुशांत के साथ काम करना एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। खुशिया हमेशा के लिए मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई है।'

PunjabKesari

 

भूमि उन्होंने आगे लिखा- 'यह हमारी सबसे कठिन फिल्मों में से एक थी। लखना के रूप में मेरे दोस्त तुम्हारी प्रतिभा को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।'

PunjabKesari


फिल्म की बात करे को 'सोनचिरैया' की कहानी 1970 के दशक की है, जब चंबल के बीहड़ों में डाकुओं का साम्राज्य हुआ करता था। इसमें सुशांत लखना के और भूमि खुशिया के किरदार में नजर आईं थी। फिल्म में सुशांत और भूमि के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी अहम भूमिका ने नजर आए थे। फिल्म को निर्देशक अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News