राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक भास्कर हजारिका ने बताई ''बॉलीवुड की सच्चाई''

10/26/2019 1:06:25 AM

मुंबईः 2015 में हॉरर फिल्म ‘‘कोथानोदी'' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भास्कर हजारिका ‘‘आमिस'' की वजह से चर्चा में हैं। इसके अलावा उन्होंने अब्बास मस्तान की थ्रिलर ‘‘प्लेयर्स'' भी लिखी है। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कभी वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने महसूस किया कि मूल और साहसी विचारों को अहमियत नहीं दी जाती।
PunjabKesari
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक भास्कर हजारिका मानते हैं कि बॉलीवुड में लेखकों को वह सम्मान नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें कदम रखे ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इस दौरान उन्होंने कभी न भूलने वाला जो सबक सीखा है वह यह है कि देश के सबसे बड़े फिल्म उद्योग में लेखकों के लिए सम्मान नहीं है।

भास्कर ने कहा ‘‘बॉलीवुड में लेखकों के लिए कोई सम्मान नहीं है। मैं नाराजगी या गुस्से में ऐसा नहीं कह रहा हूं। यह सच्चाई है। लेखन को महत्व ही नहीं दिया जाता। लेखन को तो लोग शौक मानते हैं।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि दिलचस्प सामग्री तब ही सामने आएगी जब लेखक को पूरी छूट मिलेगी। ‘‘अन्यथा आप एक ही बात को अलग अलग तरह से कहते रहेंगे। यह बात शुरू से ही मुझे खटकती रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News