BB 16 फेम अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ बदसलूकी, बीच सड़क बदमाशों ने की धक्का मुक्की और खींचे बाल
9/30/2023 2:03:08 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अर्चना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस और उनके पिता के साथ काफी बदसलूकी की जा रही है। इस वीडियो को देखने के बाद अर्चना के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
दरअसल, अर्चना गौतम अपने पिता के साथ 29 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में 'आलाकमान' से मिलने के लिए एक आवेदन जमा करने गईं थी। इस दौरान वे संसद में महिला विधेयक पारित होने पर प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देना चाहती थीं।
This is how you paid your loyalty for being a Congress party supporter:
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) September 29, 2023
Bigg Boss 16's Archana Gautam, who is a big Congress party supporter, was manhandled were entering the New Delhi party office and was reportedly beaten at the gate. pic.twitter.com/J3wQ5Xjrpk
इस बीच कुछ बदमाश कार्यालय के बाहर इकट्ठे हो गए और अर्चना व उनके पिता के साथ मारपीट करने लगे। भीड़ में उनके बाल खींचे गए और धक्का-मुक्की भी की गई।
अर्चना गौतम का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। वह महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी को बधाई देने आई थीं पर उन्हें और उनके पिता को वहां एंट्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैं आगे लड़ाई लड़ूंगी। मैं ऐसे शांत बैठने वाली नहीं हूं। जो मेरे साथ हुआ है, वो बहुत गलत हुआ है।
गौरतलब है कि मार्च के महीने में अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए यानी निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मेरठ के परतापुर थाने में केस दर्ज कराया था। पिता का आरोप था कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी अर्चना को जान से मारने की धमकी दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में बरकत और समृद्धि की निशानी मानी जाती है तिजोरी में रखी ये एक चीज

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ी तैयारी, कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा; अजय राय ने समझाया प्लान

Baghpat News: रसगुल्ला व पनीर की सब्जी से हुई बारातियों की तबीयत खराब, दूल्हा समेत 50 अस्पताल में भर्ती

आज का राशिफल 6 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा