Anupamaa Spoiler Alert: अनुज को गले से लगाकर माफ करेगी अनुपमा, मिट जाएंगी दूरियां लेकिन...
5/26/2023 3:59:28 PM

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से शो की टीआरपी काफी हाई रहती है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरू मां के कारण नकुल भी धीरे-धीरे अनुपमा से दूर हो रहा है। वहीं अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश करता नजर आएगा, लेकिन किसी वजह से वह अपने जज्बात कह नहीं पाता है। लेकिन शो के नए प्रोमो में अनुज और अनुपमा फाइनली एकदूसरे से गिले-शिकवे दूर करते हुए नजर आएंगे। अनुपमा भी अनुज को गले से लगा लेती है...
एक हुए अनुज और अनुपमा
बता दें कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स बेहद धमाकेदार होने वाले हैं। फाइनली अनुज और अनुपमा को एक होते हुए दिखाया जाएगा। शो के हालिया प्रोमो में अनुज और अनुपमा एक मंदिर में नजर आ रहे हैं। जहां अनुज अनुपमा का हाथ पकड़ते हुए कहता है कि "मैं जीना छोड़ सकता हूं, लेकिन तुम से प्यार करना नहीं छोड़ सकता हूं। भले ही तुम मुझसे नाराज हो, लेकिन प्लीज अपने अनुज से कभी नफरत मत करना।" इसके बाद अनुपमा अनुज को गले लगाते हुए कहती है कि "मैं अपने आप से नफरत कर सकती हूं लेकिन आप से नहीं।" अनुज भी अनुपमा को कसकर गले लगा लेता है।
क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे दोनों के रास्ते
प्रोमो देखकर लग रहा है कि आखिरकार अनुज ने अनुपमा को सबकुछ बता दिया है और सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद अनुज कहता है कि अब आगे क्या? इसके जवाब में अनुपमा कहती है कि "वक्त ने आपके सामने जो रास्ता खोला.. आपको उसपर चलना ही था, अब वक्त मेरे सामने जो रास्ता खोल रहा है मुझे भी उसपर चलना ही होगा।" इसके बाद अनुज और अनुपमा अपने अपने रास्ते चल देते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार